Saroj Khan Demise: सरोज खान के लिए नहीं रखी जाएगी प्रार्थना सभा, परिवार ने बताई वजह

By मनाली रस्तोगी | Published: July 3, 2020 03:29 PM2020-07-03T15:29:33+5:302020-07-03T15:40:38+5:30

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस बीच उनके परिवार ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण अभी प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

Saroj Khan's prayer meet cancelled due t coronavirus pandemic | Saroj Khan Demise: सरोज खान के लिए नहीं रखी जाएगी प्रार्थना सभा, परिवार ने बताई वजह

कोरोना वायरस के कारण नहीं रखी जाएगी प्रार्थना सभा (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसरोज खान ने अपने चार दशक के करियर में उन्होंने 2000 से अधिक गानों की कोरियोग्राफी कीउन्होंने 80 से 90 के दशक में अपना सर्वश्रेष्ठ काम अदाकारा श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ किया

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) ने 71 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। गुरुवार को उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सरोज की मौत से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है। इस बीच सरोज के परिवार ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को ध्यान में रखते हुए अभी प्रार्थना सभा नहीं रखी जा रही है। हालांकि, माहौल सही होने के बाद इसका आयोजन किया जाएगा। 

कोरोना के कारण टाली गई सभा

दरअसल, सरोज खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसे दिवंगत कोरियोग्राफर के परिवार ने किया है। इस पोस्ट के साथ सरोज की एक तस्वीर भी शेयर की गई है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'आपके सभी संदेशों के लिए और अपनी प्रार्थना में मम्मी को याद रखने के लिए धन्यवाद। इस समय कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई स्थिति को देखते हुए कोई प्रार्थना सभा नहीं होगी। जब भी स्थिति में सुधार होगा, तब प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। तब हम उनके जीवन का जश्न मनाएंगे।'

कुछ समय से बीमार थीं सरोज खान

बता दें, तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी सरोज खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें पिछले शनिवार को बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी कोविड-19 की जांच भी की गई, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई थी। इस बीच, बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं।

Web Title: Saroj Khan's prayer meet cancelled due t coronavirus pandemic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे