Saroj Khan Passes Away: सुपुर्द-ए-ख़ाक हुईं सरोज खान, नम आंखों से परिवार ने दी अंतिम विदाई

By मनाली रस्तोगी | Published: July 3, 2020 01:22 PM2020-07-03T13:22:53+5:302020-07-03T13:23:08+5:30

Saroj Khan Passes Away: The family gave last farewell to Saroj Khan | Saroj Khan Passes Away: सुपुर्द-ए-ख़ाक हुईं सरोज खान, नम आंखों से परिवार ने दी अंतिम विदाई

मलाड के कब्रिस्तान में दफनाया गया सरोज खान का पार्थिव शरीर (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsअदाकारा श्रीदेवी के लिए फिल्म ‘नगिना’ और ‘चांदनी’ के गीतों के लिए की गई सरोज खान की कोरियोग्राफी ने काफी सराहना हासिल कीउन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए कोरियोग्राफ किए गीतों से मिली

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जानकारी के अनुसार, देर रात करीब ढाई बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका अस्पताल में निधन हो गया। मालूम हो, तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी सरोज खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। दरअसल, पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

नेगेटिव आई थी कोविड-19 की रिपोर्ट

ऐसे में उन्हें पिछले शनिवार को बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं, उन्हें शुक्रवार सुबह ही मलाड में एक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।  उनकी बेटी सुकैना खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सुबह करीब सात बजे उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। तीन दिन बाद एक प्रार्थना सभा रखी जाएगी।’’ इस बीच, बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया। 

बता दें, खान ने अपने चार दशक के करियर में उन्होंने 2000 से अधिक गीतों की कोरियोग्राफी की। खान ने 80 से 90 के दशक में अपना सर्वश्रेष्ठ काम अदाकारा श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के साथ किया। खान का परिवार बंटवारे के बाद भारत आ गया था। उन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वह ‘बैकग्राउंड डांसर’ के तौर पर काम करने लगीं। सरोज खान का नाम पहले निर्मला था लेकिन इस्लाम धर्म अपनाने के बाद उन्होंने अपना धर्म बदल लिया। 

13 साल की उम्र में की थी शादी

कोरियोग्राफर बी. सोहनलाल से नृत्य सीखते हुए 13 साल की उम्र में ही खान ने उनसे शादी कर ली। उस समय सोहनलाल की उम्र 41 वर्ष थी और उनकी यह दूसरी शादी थी। खान ने 1974 में फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ से अपने कोरियोग्राफी करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें पहचान 1987 में श्रीदेवी के गीत ‘हवा हवाई’ से मिली। इसके बाद खाने ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट गाने देती गईं। अदाकारा श्रीदेवी के लिए फिल्म ‘नगिना’ और ‘चांदनी’ के गीतों के लिए की गई उनकी कोरियोग्राफी ने काफी सराहना हासिल की। लेकिन उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए कोरियोग्राफ किए गीतों से मिली।

(भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Saroj Khan Passes Away: The family gave last farewell to Saroj Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे