संजय दत्त की फिल्म मुसाफिर का गाना ओ साकी साकी अपने जमाने में काफी हिट रहा था। इस गाने में संजय के आलावा कोहिना मित्रा नजर आईं थीं। अब इस गाने का रीमेक्स सामने आया है। जिस पर संजय दत्त ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।
साकी साकी के रीमेक्स में नोरा फतेही नजर आई हैं। नोरा ने जबरदस्त डांस को पेश किया है। गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। अब इस गाने पर संजय दत्त ने चुप्पी तोड़ी है और अपनी रिएक्शन दिया है।
संजय ने कहा है कि यह बहुत ही अच्छा है। इससे पता चलता है कि गाना अभी भी कितना लोकप्रिय है। यह बहुत ही अच्छी बात है। यानि साफ है कि संजय गाना का रीमेक बनने से नाराज नहीं हैं। नया गाना जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस के लिए फिल्माया गया है। जो रिलीज होते ही ट्रेंड में आ गया है।
संजय दत्त जल्द सड़क 2 में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। इससे पहले वह कलंग फिल्म में नजर आए थे। वहीं, बाल्टा हाउस फिल्म 15 अगस्त को पर्दे पर रिलीज होने वाली है।