अस्पताल में पियानो बजाते वाजिद खान का वीड‍ियो शेयर कर इमोशनल हुए भाई साजिद, कहा- मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा

By अमित कुमार | Published: June 3, 2020 09:48 PM2020-06-03T21:48:18+5:302020-06-03T21:48:18+5:30

वाजिद खान आखिरी वक्त में एक सप्ताह तक कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे थे। 31 मई को रात करीब 1 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया और वो दुनिया छोड़कर चले गए।

Sajid Khan remembers late brother Wajid Khan as he shares a video on instagram | अस्पताल में पियानो बजाते वाजिद खान का वीड‍ियो शेयर कर इमोशनल हुए भाई साजिद, कहा- मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlights वीडियो में वाजिद अस्पताल के बेड पर बैठकर फोन में किसी एप के जरिए पियानो पर कोई धुन बजाते नजर आ रहे हैं। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे।वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई फिल्मों में संगीत दिया है।

म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हो गया। वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते भर्ती कराया गया था। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, 31 मई की दोपहर वाजिद की तबीयत बेहद बिगड़ गई थी। वाजिद, पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे। वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई फिल्मों में संगीत दिया है। 

दोनों भाईयों की जोड़ी बॉलीवुड में साजिद-वाजिद के नाम से जानी जाती रही है। वाजिद के असमय निधन के बाद यह जोड़ी टूट गई। भाई के जाने से साजिद दुखी हैं और वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने वाजिद को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस खासा पसंद कर रहे हैं। 

वीडियो में वाजिद अस्पताल के बेड पर बैठकर फोन में किसी एप के जरिए पियानो पर कोई धुन बजाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए साजिद खान इमोशनल हो गए। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'दुनिया छूट गई, सब कुछ छूटा, न तूने कभी म्यूजिक छोड़ा, न म्यूजिक तुझे कभी छोड़ेगा। मेरा भाई लीजेंड था और लीजेंड कभी मरते नहीं। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा। मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में तू हमेशा रहेगा।'

बता दें कि साजिद-वाजिद ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के लिए संगीत दिया। 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम 'दीवाना' के लिए संगीत दिया, जिसमें "दीवाना तेरा", "अब मुझसे रात दिन" और "इस कदर प्यार है" जैसे गाने शामिल थे। उसी साल उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और 'हटा सावन की घाटा', 'चुपके से कोई और' और 'हैलो ब्रदर' जैसे गाने लिखे।

Web Title: Sajid Khan remembers late brother Wajid Khan as he shares a video on instagram

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे