फिल्म मिस्टर मम्मी का पैपी टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, रितेश-जेनेलिया का दिखा मजेदार अंदाज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 16, 2022 07:39 AM2022-11-16T07:39:35+5:302022-11-16T07:44:23+5:30
टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अहम भूमिका में नजर आयेंगे।
मुंबईः फिल्म मिस्टर मम्मी के सॉन्ग पापाजी पेट से को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद रितेश और जेनेलिया देशमुख के इस फिल्म का टाइटल ट्रैक मंगलवार रिलीज किया गया। स्नेहा खानवलकर द्वारा दिए गए इस म्यूजिक ट्रैक के बोल कुमार ने लिखे हैं। अमित गुप्ता, हरजोत कौर, स्नेहा खानवलकर द्वारा स्वरबद्ध किया गया यह पैपी ट्रैक लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा।
रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख की टाइमिंग और उनकी अनमैच एनर्जी ने इस एंटरटेनिंग गाने में चार चांद लगाते हैं। इस गाने को सुनकर लोग इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म बहुत ही एंटरटेनिंग होनेवाली है।
टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत मिस्टर मम्मी हेक्टिक सिनेमा प्रोडक्शन और बाउंड स्क्रिप्ट पिक्चर्स लिमिटेड प्रोडक्शन की फिल्म है जिसमें रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा अहम भूमिका में नजर आयेंगे। शाद अली द्वारा निर्देशित 'मिस्टर मम्मी' टी-सीरीज, शिव अनंत और शाद अली द्वारा निर्मित है, जो अब 18 नवंबर को सिनेमाघरों में सबको एंटरटेन करेंगी ।