रिया चक्रवर्ती के पक्ष में उतरे रीतेश देशमुख, ट्वीट करके कही ये बड़ी बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 13, 2020 12:31 IST2020-10-13T12:18:55+5:302020-10-13T12:31:02+5:30

जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद काफी लोग रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आ गए हैं। हाल में रिया ने अपनी एक पड़ोसन के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का केस दर्ज कराया तो रितेश देशमुख ने भी खुलकर रिया का समर्थन किया है।

riteish-deshmukh-comes-in-support-of-rhea-chakraborty | रिया चक्रवर्ती के पक्ष में उतरे रीतेश देशमुख, ट्वीट करके कही ये बड़ी बात

रिया चक्रवर्ती के पक्ष में उतरे रीतेश देशमुख, ट्वीट करके कही ये बड़ी बात

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput)का निधन 14 जून को हुआ थासुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput)का निधन 14 जून को हुआ था। जिस वक्त सुशांत का निधन हुआ था उनके फ्लैट पर पांच लोग मौजूद थे।उनके कुक नीरज से लेकर हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा तक, सभी सीबीआई की रडार पर हैं। सुशांत केस में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब तक की रिपोर्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्टर का मर्डर नहीं हुआ था। 

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद रिया ने 1 महीने का लंबा समय जेल में बिताया। हाल में रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। इसके बाद आम लोगों के अलावा बॉलिवुड का एक बड़ा वर्ग भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आ गया है। इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है और वह है रितेश देशमुख का।

 हाल ही में खबर आई थी कि सुशांत से रिया चक्रवर्ती 13 जून को  मिली थीं।  जबकि रिया लगातार कह रही हैं कि 8 जून के बाद से उनकी सुशांत से कोई बातचीत नहीं हुई थी। हैं। बीते दिनों खबर थी कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत को एक चश्मदीद गवाह ने 13 जून की शाम साथ देखा था। अब  टाइम्स की खबर के अनुसार इस पड़ोसन से सीबीआई ने पूछताछ की है।

ऐसे में अपनी शिकायत में रिया ने कहा है कि उनकी पड़ोसन ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं और केस की जांच की दिशा को गलत दिशा में प्रभावित करने की कोशिश की है। इस खबर पर रिऐक्ट करते हुए रितेश देशमुख ने ट्वीट किया और लिखा, 'तुम्हें और ताकत मिले रिया। सच से ज्यादा ताकतवर कुछ भी नहीं है।'

रिया चक्रवर्ती के पड़ोस में रहने वाली इस महिला का नाम डिंपल थावानी है। सीबीआई ने जब महिला से पूछा कि क्या आपने आपने 13 जून की शाम रिया और सुशांत को एक साथ देखा था तो इस पर उसने इनकार कर दिया। महिला ने सीबीआई से कहा कि उसने रिया और सुशांत को एक दूसरे के साथ नहीं देखा।

खबरों की मानें तो महिला ने सीबीआई को बताया कि उसने रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत की 13 जून की मुलाकात वाली बात किसी और के मुंह से सुनी थी। इसके बाद सीबीआई ने महिला से पूछा कि क्या वो उस शख्स को पहचान सकती हैं जिसने सुशांत और रिया को उस दिन एक साथ देखा था, इस पर महिला ने जवाब दिया कि वो नहीं जानती कि वो शख्स कौन था।

Web Title: riteish-deshmukh-comes-in-support-of-rhea-chakraborty

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे