सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा हो गया है। वहीं, अब ये मामला सीबीआई को सौंपा गया है। इसी क्रम में सीबीआई की एक टीम मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंच गई है। मालूम हो, सीबीआई मामले के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है। इस बीच सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का रिया चक्रवर्ती को लेकर बयान सामने आया है।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कूपर अस्पताल के मॉर्चरी अधिकारी ने रिया चक्रवर्ती के मुर्दाघर जाने को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि मुर्दाघर में जाने के लिए रिया अधिकृत नहीं हैं। वहां जाने के लिए रिया पूरी तरह से अवैध थीं। ऐसे में रिया के मुर्दाघर जाने के पीछे किसी शक्तिशाली शख्स का हाथ हैं और उनकी पुलिस ने मदद की है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात की जाए तो उसमें लिखा है कि सुशांत की मौत 14 जून को दोपहर एक बजे हुई थी और उनकी बॉडी को कूपर अस्पताल उसी रात के 11 बजे लाया गया था। इसके बाद सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया और मौत को अप्राकृतिक बताया गया था। वहीं, रिया चक्रवर्ती 15 जून की सुबह मुर्दाघर गई थीं।