रिया चक्रवर्ती पर बोले सुशांत के पिता के वकील- मुंबई पुलिस ने पोस्टमॉर्टम से पहले मुर्दाघर में कैसे दिया प्रवेश
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 21, 2020 21:52 IST2020-08-21T21:52:20+5:302020-08-21T21:52:20+5:30
सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इसी क्रम में दिवंगत अभिनेता के पिता के वकील विकास सिंह ने सवाल खड़े किए कि मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को पोस्टमॉर्टम से पहले मुर्दाघर में कैसे प्रवेश करने दिया?

रिया चक्रवर्ती पर बोले सुशांत के पिता के वकील- मुंबई पुलिस ने पोस्टमॉर्टम से पहले मुर्दाघर में कैसे दिया प्रवेश
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा हो गया है। वहीं, अब ये मामला सीबीआई को सौंपा गया है। इसी क्रम में सीबीआई की एक टीम मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंच गई है। मालूम हो, सीबीआई मामले के हर पहलू की जांच में जुटी हुई है। इस बीच सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह का रिया चक्रवर्ती को लेकर बयान सामने आया है।
#Rhea going to mortuary is very suspicious as she had no relationship with Sushant Singh on day of his death. Mumbai police will have to answer how did they allow her to enter before postmortem. There's possibility of tampering with evidence:Lawyer of #SushantSinghRajput's father pic.twitter.com/i7WsQ08B04
— ANI (@ANI) August 21, 2020
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कूपर अस्पताल के मॉर्चरी अधिकारी ने रिया चक्रवर्ती के मुर्दाघर जाने को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उनका कहना है कि मुर्दाघर में जाने के लिए रिया अधिकृत नहीं हैं। वहां जाने के लिए रिया पूरी तरह से अवैध थीं। ऐसे में रिया के मुर्दाघर जाने के पीछे किसी शक्तिशाली शख्स का हाथ हैं और उनकी पुलिस ने मदद की है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात की जाए तो उसमें लिखा है कि सुशांत की मौत 14 जून को दोपहर एक बजे हुई थी और उनकी बॉडी को कूपर अस्पताल उसी रात के 11 बजे लाया गया था। इसके बाद सुशांत का पोस्टमार्टम किया गया और मौत को अप्राकृतिक बताया गया था। वहीं, रिया चक्रवर्ती 15 जून की सुबह मुर्दाघर गई थीं।

