सुशांत को आखिरी बार देखकर कुछ ऐसा हो गया था रिया चक्रवर्ती का हाल, सीने पर हाथ रखकर कहा- सॉरी बाबू...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 22, 2020 09:10 IST2020-08-22T09:10:10+5:302020-08-22T09:10:10+5:30
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई नाम शक के घेरे में आई हैं। सुशांत को आखिरी बार रिया चक्रवर्ती मुर्दाघर में देखने गई थीं...

सुशांत को आखिरी बार रिया ने कहा था-स़ॉरी (फाइल फोटो)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन एक्टर के चाहने वाले इस गम से अभी तक उभर नहीं पाए हैं। हर किसी को सुशांत के निधन से झटका लगा है। अब सुशांत के निधन की जांच सीबीआई करेगी और CBI ने अपना काम शुरू भी कर दिया है। रिया सुशांत के निधन के बाद 15 जून को एक्टर को आखिरी बार देखने मुर्दाघर गई थीं और वहां उनसे माफी भी मांगी थी।
रिपब्लिक टीवी पर सुरजीत राठौर ने खुलासा किया है कि 15 जून को रिया चक्रवर्ती जब मुर्दाघर में गई थीं, तो उन्होंने क्या किया थाा। सुरजीत ने बताया कि रिया रो रही थीं और बात में उन्होंने सुशांत के शव को देखकर कहा सॉरी बाबू। रिया की मां और भाई भी सुशांत को आखिरी बार देखना चाहते थे लेकिन मुंबई पुलिस ने मना कर दिया था।
सुरजीत ने बताया कि उसने पुलिस आधिकारी से बात की और इसके बाद वह और रिया सुशांत के शव को देखने के लिए अंदर गए। सुरजीत का कहना है कि मैंने एक्टर के चेहरे से कपड़ा हटाया तो उनकी गर्दन पर निशान देखे जिसके बाद मुझे शक भी हुआ। जिस समय मैंने कपड़ा हटाया, रिया ने अपना हाथ सुशांत की सीने पर रखा और कहा 'सॉरी बाबू।' मैंने सोचा वह अब सॉरी क्यों कह रही थी? मैं तब उसे बाहर ले गया क्योंकि वह रोने लगी थी।
सुरजीत की मानें तो कूपर हॉस्पिटल में रिया करीब दो घंटे तक रही थीं। चूंकि अस्पताल के बाहर मीडिया का जमावड़ा था। इसलिए वे पिछले दरवाजे से अंदर गई थीं
सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में जो नाम शक के घेरे में सबसे ज्यादा आ गया है वह रिया चक्रवर्ती ही हैं। रिया ने खुद एक्टर के निधन के बाद मुहर लगाई है कि वह सुशांत की गर्लफ्रेंड हैं। रिया जहां खुद सीबीआई चाहती थीं , वहीं सुशांत के पिता की शिकायत और बिहार सरकार की सिफारिश के बाद इसके खिलाफ शक के घेरे में और आईं। रिया से ईडी भी काफी पूछताछ कर चुकी है। अब रिया से सीबीआई पूछताछ करेगी।