सुशांत को आखिरी बार देखकर कुछ ऐसा हो गया था रिया चक्रवर्ती का हाल, सीने पर हाथ रखकर कहा- सॉरी बाबू...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 22, 2020 09:10 IST2020-08-22T09:10:10+5:302020-08-22T09:10:10+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से कई नाम शक के घेरे में आई हैं। सुशांत को आखिरी बार रिया चक्रवर्ती मुर्दाघर में देखने गई थीं...

rhea chakraborty seeing sushant singh rajput body and said sorry babu | सुशांत को आखिरी बार देखकर कुछ ऐसा हो गया था रिया चक्रवर्ती का हाल, सीने पर हाथ रखकर कहा- सॉरी बाबू...

सुशांत को आखिरी बार रिया ने कहा था-स़ॉरी (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया हैसुशांत केस की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है


सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन एक्टर के चाहने वाले इस गम से अभी तक उभर नहीं पाए हैं। हर किसी को सुशांत के निधन से झटका लगा है। अब सुशांत के निधन की जांच सीबीआई करेगी और CBI ने अपना काम शुरू भी कर दिया है।  रिया सुशांत के निधन के बाद 15 जून को एक्टर को आखिरी बार देखने मुर्दाघर गई थीं और वहां उनसे माफी भी मांगी थी।

रिपब्लिक टीवी पर सुरजीत राठौर ने खुलासा किया है कि 15 जून को रिया चक्रवर्ती जब मुर्दाघर में गई थीं, तो उन्होंने क्या किया थाा। सुरजीत ने  बताया कि रिया रो रही थीं और बात में उन्होंने सुशांत के शव को देखकर कहा सॉरी बाबू। रिया की मां और भाई भी सुशांत को आखिरी बार देखना चाहते थे लेकिन मुंबई पुलिस ने मना कर दिया था।

सुरजीत ने बताया कि उसने पुलिस आधिकारी से बात की और इसके बाद वह और रिया सुशांत के शव को देखने के लिए अंदर गए। सुरजीत का कहना है कि मैंने एक्टर के चेहरे से कपड़ा हटाया तो उनकी गर्दन पर निशान देखे जिसके बाद मुझे शक भी हुआ। जिस समय मैंने कपड़ा हटाया, रिया ने अपना हाथ सुशांत की सीने पर रखा और कहा 'सॉरी बाबू।' मैंने सोचा वह अब सॉरी क्यों कह रही थी? मैं तब उसे बाहर ले गया क्योंकि वह रोने लगी थी।

सुरजीत की मानें तो कूपर हॉस्पिटल में रिया करीब दो घंटे तक रही थीं। चूंकि अस्पताल के बाहर मीडिया का जमावड़ा था। इसलिए वे पिछले दरवाजे से अंदर गई थीं

सुशांत सिंह राजपूत निधन केस में जो नाम शक के घेरे में सबसे ज्यादा  आ गया है वह रिया चक्रवर्ती ही हैं। रिया ने खुद एक्टर के निधन के बाद मुहर लगाई है कि वह सुशांत की गर्लफ्रेंड हैं। रिया जहां खुद सीबीआई चाहती थीं , वहीं सुशांत के पिता की शिकायत और बिहार सरकार की सिफारिश के बाद इसके खिलाफ शक के घेरे में और आईं। रिया से ईडी भी काफी पूछताछ कर चुकी है। अब रिया से सीबीआई पूछताछ करेगी।

Web Title: rhea chakraborty seeing sushant singh rajput body and said sorry babu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे