रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया ड्रग्स एडिक्ट, कहा- तीन जांच एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़े हैं बस इसलिए क्योंकि...

By अमित कुमार | Updated: September 8, 2020 16:50 IST2020-09-08T16:43:18+5:302020-09-08T16:50:19+5:30

 रिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही उनके वकील ने फिर उनका बचाव किया। वकील ने कहा कि उनकी गलती सिर्फ सुशांत से प्यार करना था।

Rhea Chakraborty Lawyer Satish Maneshinde To Defend Her Following Arrest | रिया चक्रवर्ती के वकील ने सुशांत सिंह राजपूत को बताया ड्रग्स एडिक्ट, कहा- तीन जांच एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़े हैं बस इसलिए क्योंकि...

रिया पर है ड्रग्स लेने समेत कई गंभीर आरोप। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsरिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया के बचाव में अपनी बात रखी है। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार के बाद अब मेडिकल जांच के लिए एनसीबी के दफ्तर से निकली हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। सुशांत मौत के बाद से ही रिया लगातार सवालों के घेरे में थे। एक्टर की मौत के 87 दिन बाद रिया की गिरफ्तारी संभव हो पाई है। रिया की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने रिया के बचाव में अपनी बात रखी है। 

रिया चक्रवर्ती के वकील ने उनकी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि एक्ट्रेस का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो एक ड्रग्स एडिक्ट लड़के से प्यार करती थी। उन्होंने कहा कि तीन जांच एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़े हैं बस इसलिए क्योंकि वह महिला एक ड्रग्स एडिक्ट से प्यार करती थी सुशांत मानसिक स्थिति की वजह से खुदकुशी की। सतीश मानेशिंदे पहले सुशांत की मौत की वजह डिप्रेशन ही बताते रहे हैं। 

मेडिकल जांच के लिए निकलीं रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती गिरफ्तार के बाद अब मेडिकल जांच के लिए एनसीबी के दफ्तर से निकली हैं। रिया के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को भी NCB के दफ्तर से मेडिकल जांच के लिए उनके साथ गए हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया शुरुआत से आरोपी रही हैं। रिया पर यह कार्रवाई एनसीबी के पूछताछ के तीसरे दिन हुई है। इस मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती एवं सुशांत सिंह के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। 

ड्रग्स लेने समेत कई गंभीर आरोप

रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। रिया को गिरफ्तार करने से उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। रिया सहयोग करने के लिए तैयार है, इसलिए उन्हें रिमांड में नहीं रखा जाएगा। 

Web Title: Rhea Chakraborty Lawyer Satish Maneshinde To Defend Her Following Arrest

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे