VIDEO: रणवीर शौरी ने कृतिका मलिक को किया KISS!, घूरने लगे अरमान, फिनाले का वीडियो आया सामने
By संदीप दाहिमा | Published: August 8, 2024 03:58 PM2024-08-08T15:58:55+5:302024-08-08T15:58:55+5:30
Ranvir Shorey Kisses Kritika Malik Video Viral: बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस विडियो में रणवीर शौरी अरमान मलिक की पत्नी कृतिका को किस करते नजर आ रहे हैं।
Ranvir Shorey Kisses Kritika Malik:बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस विडियो में रणवीर शौरी अरमान मलिक की पत्नी कृतिका को किस करते नजर आ रहे हैं, दरअसल जब कृतिका को बिग बॉस से बाहर हो रही होती हैं तो वो रणवीर समेत सभी घरवालों को अलविदा कहती हैं तब रणवीर कृतिका को गले लगाते हैं और गाल पर किस करते हैं।
Finale me #RanvirShorey ne li Bhabhi ki pappi. 😚#BiggBossOTT3#KritikaMalik#JanhviKapoor#SheikhHasina#Badminton#BangladeshViolencepic.twitter.com/QT0wgeRAPd
— Vikas Bishnoi (@daravikas499) August 5, 2024
वीडियो में अरमान का रिएक्शन देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं कोई कह रहा है 'अब इन्हें भी थप्पड़ मार के दिखाओ', हाल ही में सना मकबूल 'बिग बॉस ओटीटी 3' की विनर बनीं है, कृतिका मलिक शो के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में से थीं और फिनाले में बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं, कृतिका को किस करने पर अरमान मलिक का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Yeah seen kon kon dekha jaldi bathao last tak dekhna 😂 Armanmalik Ranvir shorey ko thappad nahi maregha 😂😂#KritikaMalik#BiggBiossOTT3#MunawarFaruqui𓃵#MKJW𓃵pic.twitter.com/d2Xdk14ssP
— Zeeshanraza S⁵⁰👑😎 (@MdZeeshankhan) August 5, 2024
आपको बता दें अरमान मलिक ने शो में विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था जिसके बाद काफी विवाद हुआ था, बिग बॉस ओटीटी 3 के काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस उनपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
No doubt, Followed it first time and that's for @RanvirShorey 🙏👍#RanvirShoreypic.twitter.com/l9yQUa1Fkz
— Ishant Jain (@ishantj) August 3, 2024