राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में, एक्ट्रेस ने मारपीट और धोखाधड़ी समेत लगाए कई गंभीर आरोप
By अंजली चौहान | Published: February 8, 2023 05:18 PM2023-02-08T17:18:09+5:302023-02-08T17:24:30+5:30
गौरतलब है कि राखी सावंत ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आदिल दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस शिकायत में उन्होंने कहा कि आदिल उन्हें टॉर्चर करते हैं और मारपीट करते हैं।
मुंबई: अभिनेत्री और डांसर राखी सावंत की पर्सनल लाइफ में इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक्ट्रेस ने अपने पति आदिल के खिलाफ ओशिवारा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में उन्होंने पति पर मारपीट, धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद पुलिस ने आदिल से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर उन्हें अंधेरी अदालत में पेश किया। अंधेरी कोर्ट ने सुनवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Mumbai | Adil Durrani who was arrested by Oshiwara police after a woman actor filed an FIR against him sent to judicial custody by the Andheri court
— ANI (@ANI) February 8, 2023
राखी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि राखी सावंत ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आदिल दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस शिकायत में उन्होंने कहा कि आदिल उन्हें टॉर्चर करते हैं और मारपीट करते हैं। राखी ने दावा किया कि उनकी मां की मौत के लिए आदिल जिम्मेदार थे वह उनकी मां की देखभाल के लिए भुगतान नहीं कर पाए। राखी का कहना है कि आदिल ने उनके गहने और पैसे धोखाधड़ी से ले लिए हैं। राखी का आरोप है कि आदिल के शादी के बाद भी कई महिलाओं के साथ संबंध है।
इस मामले में राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि मैंने एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने मेरी लाइफ खराब कर दी, मुझे पीटा। उसने मेरे पैसे ले लिए और वह उनके साथ संबंध तोड़ चुका है और अपनी प्रेमिका के साथ रहता है।
राखी और आदिल ने किया था निकाह
बता दें कि हाल ही में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उन्होंने आदिल के साथ निकाह कर लिया है और उन्होंने निकाह के दस्तावेजों पर अपना नाम भी बदल लिया है। कपल सोशल मीडिया पर दावा करता रहा है कि वह एक-दूसरे से बहुत प्यार करता है लेकिन अब इन चौंकाने वाले खुलासों ने फैन्स को हैरान कर दिया है।