राखी सावंत ने प्रेमी आदिल दुर्रानी से की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कोर्ट मैरिज की तस्वीरें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2023 04:00 PM2023-01-11T16:00:45+5:302023-01-11T16:11:56+5:30
सामने आईं तस्वीरें को देखकर ये पता चल रहा है कि राखी ने आदिल के साथ कोर्ट मैरिज की है। अगर इन तस्वीरों की पुष्टि होती है राखी सावंत की ये दूसरी शादी होगी।

राखी सावंत ने प्रेमी आदिल दुर्रानी से की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं कोर्ट मैरिज की तस्वीरें
मुंबईः अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने प्रेमी आदिल दुर्रानी से शादी कर ली है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सामने आईं तस्वीरें को देखकर ये पता चल रहा है कि राखी ने आदिल के साथ कोर्ट मैरिज की है। अगर इन तस्वीरों की पुष्टि होती है राखी सावंत की ये दूसरी शादी होगी।
गौरतलब है कि राखी सावंत लंबे समय से आदिल दुर्रानी को डेट कर रही थीं। वहीं ई टाइम्स ने शादी की पुष्टि की है। आदिल मैसूर के कारोबारी हैं। राखी और आदिल लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। वायरल तस्वीर में राखी और आदिल माला पहने और शादी के कागजात पर दस्तखत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#RakhiSawantWedding: राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से की शादी, मैरिज सर्टिफिकेट के साथ वेडिंग फोटो हुई वायरल#RakhiSawant | #RakhiSawantWedding | #AdilDurrani | #RakhiSawantMarriedAdilDurranipic.twitter.com/Cz9QkH7z44
— IBC24 News (@IBC24News) January 11, 2023
हालांकि राखी सावंत ने अभी तक इसे ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन तस्वीरें देख कपल को बधाई दे रहे हैं। राखी के इस सरप्राइज से उनके फैंस भी हैरान हैं।