राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, दिल्ली एम्स में 10 अगस्त से हैं भर्ती

By विनीत कुमार | Published: August 25, 2022 12:24 PM2022-08-25T12:24:32+5:302022-08-25T12:37:47+5:30

स्टैंडअप कॉमेडियन और कई फिल्मों में काम कर चुके राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। वे पिछले 15 दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। अब उनके स्वास्थ्य में अच्छी सुधार की खबरें आई हैं।

Raju Srivastava gained consciousness after 15 days, was admitted at AIIMS Delhi after heart attack | राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार, दिल्ली एम्स में 10 अगस्त से हैं भर्ती

राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद आया होश (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया है।राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में भी तेजी से सुधार हो रहा है, निजी सचिव गार्वित नारंग ने दी जानकारी।राजू श्रीवास्तव एक जिम में व्यायाम करते समय 10 अगस्त को अचानक बेहोश हो गए थे।

नई दिल्ली: कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। उनके निजी सचिव गार्वित नारंग ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आया है और उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, 'एम्स दिल्ली के डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।'

राजू श्रीवास्तव एक जिम में व्यायाम करते समय 10 अगस्त को अचानक बेहोश हो गए थे। इससे पहले उनकी छाती में दर्द हुआ था। आननफानन में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। 

एंजियोप्लास्टी के बाद फैंस अच्छी खबर का कर रहे थे इंतजार

राजू श्रीवास्तव की 10 अगस्त को ही एंजियोप्लास्टी की गई थी। उन्हें इसके बाद से ही आईसीयू में जीवन रक्षा प्रणाली में रखा गया था। इस बीच उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अटकलें भी सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से उड़ी थी। हालांकि, दो दिन पहले ही राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने कहा था कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन बेहोश हैं।

इससे पहले राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने भी कहा था कि उनके पति ‘एक योद्धा (फाइटर) हैं और वह हम सबके बीच वापसी करेंगे।’ शिखा ने मीडिया और उनके प्रशंसकों से कहा था, ‘मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया अफवाह न फैलाएं। यह हमारे मनोबल को प्रभावित करता है।’

श्रीवास्तव 1980 के दशक के अंत से मनोरंजन जगत में सक्रिय रहे हैं। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन में भाग लेने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी। उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’ (रीमेक) और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह ‘बिग बॉस’ सीजन तीन के प्रतिभागियों में शामिल रहे। श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी हैं।

Web Title: Raju Srivastava gained consciousness after 15 days, was admitted at AIIMS Delhi after heart attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे