राजू श्रीवास्तव को तीन महीने से धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, कह रहा था- 10 लाख दो वरना महिला के साथ का वीडियो लीक कर दूंगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 28, 2019 02:11 PM2019-05-28T14:11:34+5:302019-05-28T14:15:30+5:30

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से रंगदारी मांगने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है। जानकारी के मुताबिक राजू के किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो होने के नाम पर उनसे रंगदारी की डिमांड की जा रही थी...

raju srivastav blackmailed by samajwadi yuvjan conference national leader | राजू श्रीवास्तव को तीन महीने से धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, कह रहा था- 10 लाख दो वरना महिला के साथ का वीडियो लीक कर दूंगा

राजू श्रीवास्तव को तीन महीने से धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, कह रहा था- 10 लाख दो वरना महिला के साथ का वीडियो लीक कर दूंगा

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इन दिनों सुर्खियों में हैं। एक व्यक्ति कई दिनों से उनसे फिरैती की मांग कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है आरोपी राजू से 10 लाख की मांग कर रहा था। 

आरोपी का नाम राहुल सिंह है जो खुद के समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बता रहा है।आपको बता दें कि ये राजू से फिरौती आखिर क्यों मांग रहा था। दरअसल राजू के आपत्तिजनक महिला के साथ के एक वीडियो के नाम पर ये व्यक्ति पैसों की मांग कर रहा था। 

जिसके बाद राजू परेशान होकर पूरे मामले की शिकायत राजू ने  यूपी के डीजीपी ओपी सिंह से की है और बताया कि बीते तीन माह से एक शख्स उनको इस तरह से परेशान कर रहा है।

 जिसके बाद पुलिस की छानबीन से लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

राजू एक बेहतरीन कॉमेडियन के अलावा कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। राजू को मुख्य रूप में स्टैंडप कॉमेडियन के रूप में जानते हैं।  देश से लेकर विदेश तक में वह अपने हुनर का जलवा बिखेर चुके हैं।

Web Title: raju srivastav blackmailed by samajwadi yuvjan conference national leader

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे