पोर्नोग्राफी मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने पूनम पांडे की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, महाराष्ट्र सरकार को जारी किया नोटिस

By अनिल शर्मा | Published: January 18, 2022 01:55 PM2022-01-18T13:55:42+5:302022-01-18T13:58:24+5:30

अश्लील फिल्म मामले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के साथ-साथ पांडे को आरोपी बनाया गया है। हाई कोर्ट ने 25 नवंबर, 2021 को उनकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी थी।

raj kundra Pornography case Supreme Court stays Poonam Pandey arrest issues notice to Maharashtra government | पोर्नोग्राफी मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने पूनम पांडे की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, महाराष्ट्र सरकार को जारी किया नोटिस

पोर्नोग्राफी मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने पूनम पांडे की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, महाराष्ट्र सरकार को जारी किया नोटिस

Highlightsबॉम्बे हाई कोर्ट ने पूनम पांडे की अग्रिम जमानत याचिका खारीज कर दी थीअभिनेत्री ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थीसुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है

नयी दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने पोर्न फिल्म रैकेट मामले में अभिनेत्री पूनम पांडे को गिरफ्तारी से मंगलवार को संरक्षण दे दिया। न्यायमूर्ति विनीत सरण और न्यायमूर्ति बी वी नागरत्न की पीठ ने अभिनेत्री की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बंबई हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ उनकी ओर से दायर एक अपील पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया। पीठ ने कहा, “नोटिस जारी करें...इस बीच, याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।”

गौरतलब है कि अश्लील फिल्म मामले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के साथ-साथ पांडे को आरोपी बनाया गया है। हाई कोर्ट ने 25 नवंबर, 2021 को उनकी अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी थी। दिसंबर में, शीर्ष अदालत ने कथित तौर पर अश्लील वीडियो के वितरण के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व कोरोबारी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

 कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से स्पष्ट यौन वीडियो वितरित/ प्रसारित करने के लिए भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की कुछ धाराओं, महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (रोकथाम) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के डर से, कुंद्रा ने पहले सत्र अदालत से अग्रिम जमानत मांगी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया, फिर उन्होंने यह दावा करते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उन्हें फंसाया गया है। 

Web Title: raj kundra Pornography case Supreme Court stays Poonam Pandey arrest issues notice to Maharashtra government

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे