Raid Movie Trailer: दमदार डायलॉग से भरपूर भारत की सबसे हाई प्रोफाइल 'रेड' डालने आ रहे हैं अजय देवगन

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 6, 2018 03:31 PM2018-02-06T15:31:36+5:302018-02-06T15:36:27+5:30

'रेड' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। इन्होंने 2011 की हिट फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' का निर्देशन किया था। 1981 की सच्ची घटना पर आधारित है यह फिल्म।

Raid Movie Trailer Released, Ajay Devagn Saurabh Shukla epic dialogue watch here | Raid Movie Trailer: दमदार डायलॉग से भरपूर भारत की सबसे हाई प्रोफाइल 'रेड' डालने आ रहे हैं अजय देवगन

Raid Movie Trailer: दमदार डायलॉग से भरपूर भारत की सबसे हाई प्रोफाइल 'रेड' डालने आ रहे हैं अजय देवगन

पीरियड-ड्रामा-थ्रिलर; अजय देवगन की फिल्म 'रेड' का ट्रेलर इसी जॉनर की तरफ इशारा कर रहा है। साल 2017 में 'बादशाहो' और 'गोलमाल अगेन' के बाद साल 2018 में अजय देवगन की यह पहली फिल्म है। 'रेड' 80 के दशक की एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह कहानी है कि एक इनकम टैक्स अधिकारी की जो उत्तर प्रदेश के एक बाहुबली के घर रेड डालने जाता है। एक ऐसी रेड जो भारत के इतिहास की सबसे संगठित और बड़ी रेड साबित हुई। रेड का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। उनका मानना है कि इस रोचक कहानी का बड़े पर्दे पर आना बेहद जरूरी था।

लखनऊ के टैक्स कमिश्नर अमेय पटनाइक का मुख्य किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। ट्रेलर देखते हुए अमेय पटनाइक के किरदार में आपको 'न्यूटन' फिल्म के राजकुमार राव की झलक दिखेगी। दोनों किरदार अपने फर्ज के प्रति उतने ही ईमानदार हैं। यहां 'न्यूटन' के बरक्श 'रेड' फिल्म ज्यादा लाउड और ड्रामा से भरपूर है। मुख्य विलेन का किरदार सौरभ शुक्ला निभा रहे हैं। उनके किरदार में उत्तर प्रदेश के किसी बाहुबली के तेवर साफ देखे जा सकते हैं। इलियाना डिक्रूज अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं जो हर परिस्थिति में अपने पति के साथ खड़ी रहती है। इससे पहले दोनों 'बादशाहो' फिल्म में साथ काम कर चुके हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर की जान हैं डायलॉगः-

- इस देश की गरीबी का कारण गरीब नहीं, उनसे लूटने वाले तुम जैसे बेईमान अमीर हैंः अजय देवगन

- सात साल में 49 बार ट्रांसफर हुआ है। जब तक 50वीं बार ट्रांसफर नहीं हो जाता इस शोर की आदत डाल लीजिएः अजय देवगन

- हर वक्त हंसी मजाक करती हूं इसका ये मतलब नहीं कि मुझे तुम्हारी ईमानदारी से डर नहीं लगताः इलियाना डिक्रूज

- इस घर में कोई सरकारी अफसर मच्छर मारने नहीं आ सकता तुम रेड मारने आए हो, खाली हाथ जाओगेः सौरभ शुक्ला

- मैं सिर्फ ससुराल से शादी वाले दिन खाली हाथ लौटा था वरना जिसके घर सुबह-सुबह पहुंचा हूं कुछ ना कुछ निकाल कर ही लौटा हूंः अजय देवगन

- इंडिया की ऑफिसर्स का नहीं लेकिन उनकी बीवियों का बहादुर होना जरूरी हैः अजय देवगन

- कुछ नहीं निकल रहा सिर्फ पसीना निकल रहा हैः सौरभ शुक्ला

देखिए फिल्म का ट्रेलर...

'रेड' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। इन्होंने 2011 की हिट फिल्म 'नो वन किल्ड जेसिका' का निर्देशन किया था। इसके अलावा राजीव खंडेलवाल की फिल्म 'आमिर' का निर्देशन भी राज कुमार गुप्ता ने ही किया था। 'रेड' फिल्म को भूषण कुमार और कुमार मंगत ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को रितेश शाह ने लिखा है जो इससे पहले पिंक और एयरलिफ्ट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में लिख चुके हैं। रेड फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज होगी।

Web Title: Raid Movie Trailer Released, Ajay Devagn Saurabh Shukla epic dialogue watch here

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे