Danish Open 2022: आर माधवन के बेटे वेदांत ने जीता गोल्ड मेडल, एक्टर ने इस तरह जताई खुशी

By भाषा | Published: April 18, 2022 12:51 PM2022-04-18T12:51:52+5:302022-04-18T12:52:52+5:30

अभिनेता आर माधवन का कहना है कि वह कोपेनहेगन में आयोजित डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में अपने बेटे वेदांत के स्वर्ण पदक जीतने से बेहद खुश हैं और इस उपलब्धि से अभिभूत और कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं। भारत के उदीयमान तैराक वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में रविवार रात डेनिश ओपन में पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

R Madhavan overjoyed after son Vedant won the gold medal in Danish Open swimming competition | Danish Open 2022: आर माधवन के बेटे वेदांत ने जीता गोल्ड मेडल, एक्टर ने इस तरह जताई खुशी

Danish Open 2022: आर माधवन के बेटे वेदांत ने जीता गोल्ड मेडल, एक्टर ने इस तरह जताई खुशी

Highlightsवेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में रविवार रात डेनिश ओपन में पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।वेदांत ने शुक्रवार को 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना टाइमिंग दुरूस्त किया। 

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि, इस बार एक्टर अपनी किसी नई फिल्म नहीं बल्कि बेटे की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनके बेटे वेदांत ने हाल-फिलहाल में डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। इसपर माधवन का कहना है कि वह कोपेनहेगन में आयोजित डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में अपने बेटे वेदांत के गोल्ड मेडल जीतने से बेहद खुश हैं और इस उपलब्धि से अभिभूत और कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं। 

बताते चलें कि भारत के उदीयमान तैराक वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में रविवार रात डेनिश ओपन में पुरूषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। वेदांत (16) ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8:17.28 की टाइमिंग निकाली। उन्होंने स्थानीय तैराक अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को 0.10 सेकंड से हराया। वेदांत के पिता और अभिनेता आर माधवन ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर पदक समारोह का एक वीडियो पोस्ट कर खुशी जताई। 

माधवन (51) ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, "आज वेदांत माधवन ने 800 मीटर तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। मैं बेहद खुश हूं और अभिभूत तथा कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं। कोच प्रदीप सर, भारतीय तैराकी महासंघ और पूरी टीम को धन्यवाद।" इससे पहले वेदांत ने शुक्रवार को 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना टाइमिंग दुरूस्त किया। 

Web Title: R Madhavan overjoyed after son Vedant won the gold medal in Danish Open swimming competition

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे