Pulwama Attack: शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, किरण रिजिजू ने यूं की तारीफ

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 18, 2019 08:25 AM2019-02-18T08:25:45+5:302019-02-18T08:25:45+5:30

पूरा देश दुख की इस घड़ी में शहीदों और घायलों के परिवार के साथ खड़ा है. शहीदों के परिवार के लिए बॉलीवुड सितारे हरसंभव सहायता की पेशकश कर रहे हैं

pulwama attack salman khan donates for crpf martyrs family | Pulwama Attack: शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, किरण रिजिजू ने यूं की तारीफ

Pulwama Attack: शहीदों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, किरण रिजिजू ने यूं की तारीफ

पूरा देश दुख की इस घड़ी में शहीदों और घायलों के परिवार के साथ खड़ा है. शहीदों के परिवार के लिए बॉलीवुड सितारे हरसंभव सहायता की पेशकश कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' की टीम, मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार समेत कई सितारों ने अपनी-अपनी ओर से मदद की पेशकश की. इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हो गया है.

उन्होंने अपने एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन' की तरफ से शहीदों के परिवारों को मदद देने का ऐलान किया है. सलमान की इस पेशकश की गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह खुद इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि सलमान के 'बीइंग ह्यूमन' से मिली मदद को शहीदों के परिवारों तक पहुंचाया जाए.



बता दें कि 'उरी' की टीम ने जहां आर्मी वेलफेयर फंड में 1 करोड़ रु. डोनेट किए हैं, वहीं अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवार को 5-5 लाख रु. देने की घोषणा की है. अक्षय कुमार भी भारत के वीर वेबसाइट और ऐप्प के जरिए शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए फंड जुटा रहे हैं.

Web Title: pulwama attack salman khan donates for crpf martyrs family

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे