काला हिरण शिकार: चार फिल्मी सितारों को बरी किए जाने को चुनौती

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 12, 2019 08:25 AM2019-03-12T08:25:15+5:302019-03-12T08:25:15+5:30

prosecution challenged the acquittal of four film actors in black deer hunting case | काला हिरण शिकार: चार फिल्मी सितारों को बरी किए जाने को चुनौती

काला हिरण शिकार: चार फिल्मी सितारों को बरी किए जाने को चुनौती

राजस्थान उच्च न्यायालय ने काला हिरण शिकार मामले में राज्य सरकार की एक अपील पर सोमवार को बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रें और तब्बू को नोटिस जारी किए. दरअसल, सरकार ने 1998 के काला हिरण शिकार मामले में एक निचली अदालत द्वारा इन चारों लोगों को बरी किए जाने को चुनौती दी थी.

न्यायमूर्ति मनोज गर्ग ने एक स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को भी नोटिस जारी किया. उन्हें भी पिछले साल फिल्मी कलाकारों के साथ बरी किया गया था. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एकमात्र ऐसे आरोपी थे, जिन्हें अक्टूबर 1998 में जोधपुर के पास कनकनी गांव में दो काला हिरणों का शिकार करने के मामले में दोषी ठहराया गया था.

निचली अदालत ने खान को पिछले साल पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी, जबकि पांच अन्य सह आरोपियों को बरी कर दिया था. खान फिलहाल जमानत पर हैं. पांचों लोगों के अपना जवाब दाखिल करने के बाद राज्य सरकार की अपील आगे की सुनवाई के लिए सत्र अदालत के पास वापस भेजी जाएगी. सलमान खान अपनी दोषसिद्धि को सत्र अदालत के समक्ष पहले ही चुनौती दे चुके हैं. सत्र अदालत उनकी अपील पर अभी दलीलें सुन रही है.

Web Title: prosecution challenged the acquittal of four film actors in black deer hunting case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे