प्रियंका चोपड़ा ने कहा- आउटसाइडर्स होने की वजह से कई फिल्में छीन ली गई थी मुझसे, मैं बहुत रोती थी लेकिन...

By अमित कुमार | Published: June 30, 2020 04:17 PM2020-06-30T16:17:12+5:302020-06-30T16:17:12+5:30

फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म को लेकर कई सेलेब्रिटीज सामने आए हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है।

Priyanka Chopra talks about the time when she was kicked out of a film | प्रियंका चोपड़ा ने कहा- आउटसाइडर्स होने की वजह से कई फिल्में छीन ली गई थी मुझसे, मैं बहुत रोती थी लेकिन...

आउटसाइडर्स के लिए बॉलीवुड में एंट्री मुश्किल। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई।इस वीडियो में प्रियंका नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात कहती दिखाई पड़ रही हैं। प्रियंका ने आगे कहा कि जिस तरह आउटसाइडर्स के लिए यहां एंट्री मुश्किल है, वैसे ही स्टार किड्स के लिए फैमिली के नाम को बनाए रखने का प्रेशर अलग होता है।

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ अधिक से अधिक समय बिता रही हैं। प्रियंका कोरोना को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई। इस बीच प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में प्रियंका नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात कहती दिखाई पड़ रही हैं। वीडियो में प्रियंका कहती हैं, 'मेरे लिए ये बहुत कठिन था। मैं यहां किसी को नहीं जानती थी। जब मैंने यहां कदम रखा तब हर कोई यहां एक दूसरे का अच्छा दोस्त था।' प्रियंका ने इसके साथ ही आगे कहा कि वह ज्यादातर लोगों से दूर रहती थी और उनकी नेटवर्किंग ज्यादा अच्छी नहीं थी।

आउटसाइडर्स के लिए बॉलीवुड में एंट्री मुश्किल 

प्रियंका ने आगे कहा कि जिस तरह आउटसाइडर्स के लिए यहां एंट्री मुश्किल है, वैसे ही स्टार किड्स के लिए फैमिली के नाम को बनाए रखने का प्रेशर अलग होता है। उन्होंने कहा कि उन्हें कई फिल्मों से सिर्फ इसलिए निकाल दिया गया था क्योंकि इसके लिए किसी और को रेकमेंड किया गया था। वह बहुत रोईं, लेकिन फिर उन्होंने इस सिचुएशन से खुद को निकालना सीख लिया। 

डिप्रेशन ने ली सुशांत सिंह राजपूत की जान

बता दें कि 14 जून 2020 को 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, वो काफी समय से डिप्रेशन के शिकार थे। उनका इलाज भी चल रहा था, लेकिन उन्होंने अपनी दवाइयां लेनी बंद कर दी थीं। मुंबई में पवन हंस शवदाह गृह में अभिनेता का अंतिम संस्कार किया गया तगा, जिसमें उनके परिवार के सदस्यों और फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के करीबी दोस्त की पहुंचे थे।

Web Title: Priyanka Chopra talks about the time when she was kicked out of a film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे