Coronavirus: पीएम मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील पर अमिताभ बच्चन से लेकर संजय दत्त तक ने किया ट्वीट, लिखा-मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं जो...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 20, 2020 08:44 AM2020-03-20T08:44:52+5:302020-03-20T08:44:52+5:30

मोदी ने गुरुवार को कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया और कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।

pm modi janta curfew twitter reaction bollywood celebs | Coronavirus: पीएम मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील पर अमिताभ बच्चन से लेकर संजय दत्त तक ने किया ट्वीट, लिखा-मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं जो...

फाइल फोटो

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर देश को गुरुवार को संबोधित किया है पीएम ने कहा कि हो सके तो लोग घरों में ही रहें।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर देश को गुरुवार को संबोधित किया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने जहां 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा। पीएम ने कहा कि हो सके तो लोग घरों में ही रहें।

मोदी ने गुरुवार को कोरोना संकट पर देश के नाम संबोधन में 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का आह्वान किया और कहा कि आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। पीएम मोदी के इस 'जनता कर्फ्यू' की अपील पर बॉलीवुड से रिएक्शन आ रहे हैं।

रीतेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि माननीय। पीएम श्री @narendramodi जी ने 22 मार्च को सुबह 7 से 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' की घोषणा की। सभी से घर से काम करने और यथासंभव सामाजिक दूरियां अपनाने की भी अपील करता है। अगले 2 सप्ताह तक घर पर रहने के लिए 60 से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक। आइए इसे एक राष्ट्र के रूप में करें।


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने पीएम मोदी की 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' की अपील पर रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है, 'मैं जनता कर्फ्यू का समर्थन करता हूं जो 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक हैं। मैं उन देशवासियों की भी जमकर सराहना करता हूं जो इन विपरीत हालात में भी बिना थके काम कर रहे हैं...एकजुट रहें, सुरक्षित रहें, सावधानी बरतें

फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करके लिखा है कि मैं अपने सभी दोस्तों और साथी नागरिकों से अपील करता हूं कि इस रविवार #JanataCurfew का पालन करें, जैसा कि हमारे द्वारा अपील किया गया है
@PMOIndia @नरेंद्र मोदी यह सभी की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।आइए, #coronavirus # Covid19India की चुनौती से लड़ने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने में दुनिया का नेतृत्व करें

संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने पीएम मोदी (PM Modi) की 'जनता कर्फ्यू (Janta Curfew)' की अपील का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है, 'नरेंद्र मोदी जी शुक्रिया इस आश्वस्त करने वाली स्पीच के लिए. आइए सब संकल्प लेते हैं 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने का, साथ ही हमारी सुरक्षा के लिए हर वक्त सजग लोगों के लिए 5 बजे पांच मिनट तक उत्साहवर्धन भी करना है, सुरक्षित रहने के लिए घर में ही रहें और सभी एहतियाती कदम उठाएं।


Web Title: pm modi janta curfew twitter reaction bollywood celebs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे