Pathaan Box Office Collection: 'पठान' ने कमाई के मामले में रचा नया इतिहास, चौथे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी
By रुस्तम राणा | Published: January 29, 2023 04:00 PM2023-01-29T16:00:17+5:302023-01-29T16:00:17+5:30
फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 51.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म बुधवार 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।

Pathaan Box Office Collection: 'पठान' ने कमाई के मामले में रचा नया इतिहास, चौथे दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी
Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म ने 50 करोड़ के आकड़े को भी पार कर लिया है। फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 51.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म बुधवार 25 जनवरी को रिलीज हुई थी।
रिलीजिंग के पहले दिन पठान ने 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 68 करोड़ रहा। हालांकि शुक्रवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा कुछ कम हुआ। यह केवल 38 करोड़ रहा, लेकिन शनिवार को फिल्म ने फिर से 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए। फिल्म ने कुल चार दिनों में 212. 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म का यह बिजनेस भारत का है।
#Pathaan is REWRITING HISTORY…
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2023
⭐️ Hits HALF-CENTURY [₹ 50 cr+], third time in four days. NEW RECORD.
⭐️ Will cross *lifetime biz* of #SRK’s highest grosser #ChennaiExpress today [Day 5].
Wed 55 cr, Thu 68 cr, Fri 38 cr, Sat 51.50 cr. Total: ₹ 212.50 cr. #Hindi. #India biz. pic.twitter.com/GbNnlvyuM8
इस कमाई के बुते यह फिल्म केजीएफ 2 और बाहुबली 2 से काफी आगे निकल गई। क्योंकि पठान ने 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 4 दिन का वक्त लिया जबकि यश की केजीएफ 2 ने 5 दिन तो प्रभास की बाहुबली ने 6 दिनों में ऐसा कर पाईं। बताते चलें कि पठान ने दुनियाभर में तीन दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली।
पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जबकि यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित है। पठान में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वहीं सलमान खान की भी फिल्म में संक्षिप्त मौजूदगी है।