Panga Review: कंगना रनौत की जबदस्त एक्टिंग 'पंगा' के जरिए फिर बनीं बॉलीवुड क्वीन, पढ़ें रिव्यू

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 24, 2020 09:57 AM2020-01-24T09:57:35+5:302020-01-24T11:08:45+5:30

कंगना रनौत एक बार फिर से नई फिल्म लेकर आ गई हैं। आज कंगना की फिल्म पंगा रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म-

panga movie review and rating kangana ranaut | Panga Review: कंगना रनौत की जबदस्त एक्टिंग 'पंगा' के जरिए फिर बनीं बॉलीवुड क्वीन, पढ़ें रिव्यू

Panga Review: कंगना रनौत की जबदस्त एक्टिंग 'पंगा' के जरिए फिर बनीं बॉलीवुड क्वीन, पढ़ें रिव्यू

Highlightsएक कबड्डी प्लेयर और मीडियम फैमिली की वाइफ के रोल में कंगना एक दम फिट बैठ गई हैं।आइए जानते हैं कैसी है कंगना की फिल्म पंगा-

कलाकार-कंगना रनौत,जस्सी गिल,रिचा चड्ढा,नीना गुप्ता,यज्ञ भसीन
निर्देशक-अश्विनी अय्यर तिवारी
स्टार-3.5/5

मां, यह एक शब्द नहीं, बल्कि एक दुनिया है, और इसी दुनिया के इर्द गिर्द घूमती है अश्निनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा'।कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म पंगा आज पर्दे पर रिलीज हो गई है, इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से औरत अपने सारे सपनों को छोड़कर अपने परिवार में जुट जाती हैं, लेकिन फिर वही परिवार किस तरह से उसके उन्हीं सपनों को पूरा करता है। आइए जानते हैं कैसी है कंगना की फिल्म पंगा-

फिल्म की कहानी

राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्लेयर रह चुकी जया निगम ( कंगना रनौत) से फिल्म की कहानी शुरू होती है। जया अब 7 साल के बच्चे की मां हैं जो रेलवे कर्मचारी है।  उसकी जिंदगी भी आम औरतों की तरह से चल रही है। पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए उसकी जिंदगी से कबड्डी कहीं बहुत पीछे छूट गया है। लेकिन उसके दिल में अभी भी कबड्डी कहीं बसा हुआ है। लेकिन एक बार जिंदगी उसको एक और मौका देती है।  एक दिन घर में एक ऐसी घटना घटती है कि जया का बेटा आदि उसे 32 साल की उम्र में कबड्डी में कमबैक करने के लिए प्रेरित करता है। पहले जया पति प्रशांत के साथ मिलकर कमबैक की प्रैक्टिस का झूठा नाटक करती है, मगर इस प्रक्रिया में उसके दबे हुए सपने फिर सिर उठाने लगते हैं। अब वह वाकई इंडिया की नैशनल टीम में कमबैक करके अपने स्वर्णिम दौर को दोबारा जीना चाहती है। जिंदगी के सफर में उसके पति प्रशांत (जस्सी गिल ) और बेटे (यज्ञ भसीन) भी उनसा साथ देते हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस कठिन सफर में जया कैसे कठिनाइयों को पार करके सफलता पाती है-

एक्टिंग

एक कबड्डी प्लेयर और मीडियम फैमिली की वाइफ के रोल में कंगना एक दम फिट बैठ गई हैं। कंगना ने एक बार फिर से अपने रोल से पंगा ले लिया है। कंगना के फिल्म में चेहरे के भाव वाकई काविले तारीफ हैं। 7 साल के यज्ञ भसीम  ने भी शानदार एक्टिंग की है वह आपका दिल जीत लेंगे।एक सपोर्टिव पति के किरदार में जस्सी गिल बेहतरीन लगे हैं। नीना गुप्ता को रोल कम लेकिन छाप छोड़ने वाला है। ऋचा चड्ढा ने मीनू के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा के बीच कई अहम दृश्य हैं और दोनों ही कलाकारों के बीच गजब की कैमिस्ट्री दिखी है।

निर्देशन

निल बट्टे सन्नाटा और बरेली की बर्फी जैसी शानदार फिल्म बनाने वाली अय्यर जानती हैं कि फैंस उनसे चाहते हैं। पंगा फिल्म के जरिए उन्होंने एक मां के सपनों को पर्दे पर पेश किया है। लिहाजा ये फिल्म हर तबके के लोगों को पसंद आने वाली है।फिल्म के फर्स्ट हॉफ में कहीं कहीं लगता है कि कहानी खिंच रही है, लेकिन दूसरे हॉफ में आप भावनाओं में डूबा महसूस करते हैं।
 

Read in English

English summary :
Kangana Ranaut upcoming film Panga has been released on screen today, fans are waiting of this film since a long time. The film shows how a woman skip all her dreams and move ahead in her family life.


Web Title: panga movie review and rating kangana ranaut

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे