Panga Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर कंगना नहीं ले पा रही हैं 'पंगा', तीन दिनों में कमाए सिर्फ इतने करोड़

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 27, 2020 01:12 PM2020-01-27T13:12:38+5:302020-01-27T13:12:38+5:30

25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन एवरेज कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन 2 से 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'पंगा (Panga)' को 1500 स्क्रिन पर रिलीज किया गया है।

Panga box office collection Day 3: Kangana Ranaut's film earns Rs 14.91 crore | Panga Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर कंगना नहीं ले पा रही हैं 'पंगा', तीन दिनों में कमाए सिर्फ इतने करोड़

पंगा बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा और जस्सी गिल स्टारर फिल्म 'पंगा' शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिले हैं। नेशनल कबड्डी प्लेयर पर बनी ये फिल्म फैंस को जमकर पसंद आ रही है। लेकिन शानदार रिव्यूज मिलने के बाद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है।

ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म 'पंगा' ने सिर्फ 6.60 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म ने पहले दिन 2.70 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 5.61 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 6.60 करोड़ रुपए की कमाई की है। यानी कुल मिलाकर इस फिल्म का कलेक्शन 14.91 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन एवरेज कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म ने पहले दिन 2 से 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'पंगा (Panga)' को 1500 स्क्रिन पर रिलीज किया गया है।

फिल्म की कहानी
राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्लेयर रह चुकी जया निगम ( कंगना रनौत) से फिल्म की कहानी शुरू होती है। जया अब 7 साल के बच्चे की मां हैं जो रेलवे कर्मचारी है।  उसकी जिंदगी भी आम औरतों की तरह से चल रही है। पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते हुए उसकी जिंदगी से कबड्डी कहीं बहुत पीछे छूट गया है। लेकिन उसके दिल में अभी भी कबड्डी कहीं बसा हुआ है। लेकिन एक बार जिंदगी उसको एक और मौका देती है।  एक दिन घर में एक ऐसी घटना घटती है कि जया का बेटा आदि उसे 32 साल की उम्र में कबड्डी में कमबैक करने के लिए प्रेरित करता है। पहले जया पति प्रशांत के साथ मिलकर कमबैक की प्रैक्टिस का झूठा नाटक करती है, मगर इस प्रक्रिया में उसके दबे हुए सपने फिर सिर उठाने लगते हैं। अब वह वाकई इंडिया की नैशनल टीम में कमबैक करके अपने स्वर्णिम दौर को दोबारा जीना चाहती है। जिंदगी के सफर में उसके पति प्रशांत (जस्सी गिल ) और बेटे (यज्ञ भसीन) भी उनसा साथ देते हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस कठिन सफर में जया कैसे कठिनाइयों को पार करके सफलता पाती है-

एक्टिंग
एक कबड्डी प्लेयर और मीडियम फैमिली की वाइफ के रोल में कंगना एक दम फिट बैठ गई हैं। कंगना ने एक बार फिर से अपने रोल से पंगा ले लिया है। कंगना के फिल्म में चेहरे के भाव वाकई काविले तारीफ हैं। 7 साल के यज्ञ भसीम  ने भी शानदार एक्टिंग की है वह आपका दिल जीत लेंगे।एक सपोर्टिव पति के किरदार में जस्सी गिल बेहतरीन लगे हैं। नीना गुप्ता को रोल कम लेकिन छाप छोड़ने वाला है। ऋचा चड्ढा ने मीनू के किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। कंगना रनौत और ऋचा चड्ढा के बीच कई अहम दृश्य हैं और दोनों ही कलाकारों के बीच गजब की कैमिस्ट्री दिखी है।

 

 

English summary :
Panga Box office Collection: film has received excellent reviews from the critics. Movie based on National Kabaddi Player. But even after getting great reviews, Panga film has not shown anything special at the box office.


Web Title: Panga box office collection Day 3: Kangana Ranaut's film earns Rs 14.91 crore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे