Pagalpanti Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम की 'पागलपंती' ने किया शानदार कलेक्शन, जानिए तीसरे दिन का कमाई

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 25, 2019 10:55 AM2019-11-25T10:55:10+5:302019-11-25T11:02:56+5:30

फिल्म 'पागलपंती' ने भी अपने पहले शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई की। यह कलेक्शल 6.5 करोड़ रुपए था। जानिए रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन कितना रहा?

Pagalpanti Box Office Collection Day 3: John Abraham Anil Kapoor arshad warsi kriti kharbanda kriti kharbanda | Pagalpanti Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम की 'पागलपंती' ने किया शानदार कलेक्शन, जानिए तीसरे दिन का कमाई

Pagalpanti Box Office Collection Day 3: जॉन अब्राहम की 'पागलपंती' ने किया शानदार कलेक्शन, जानिए तीसरे दिन का कमाई

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) बड़े पर्दे पर फिल्म 'पगलापंती' (Pagalpanti) के जरिए एक धमाकेदार कास्ट के साथ लौटे हैं। अनिल कपूर (Anil Kapoor), अरशद वारसी (Arshad Warsi), पुल्कित सम्राट (Pulkit Samrat), सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla), इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) की भूमिका वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।

फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) ने भी अपने पहले शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई की। यह कलेक्शल 6.5 करोड़ रुपए था। फिल्म इस फिल्म की रविवार को लगभग 7 करोड़ रुपए की कमाई होने की उम्मीद है।

'पागलपंती' (Pagalpanti) को एनिमेटेड हॉलीवुड फिल्म 'फ्रोजन 2' (Frozen 2) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। खास बात यह है कि फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) ने रिलीज के पहले दिन 'फ्रोजन 2' (Frozen 2) से ज्यादा कमाई की। शुक्रवार को फ्रोजन 2 (Frozen 2) ने सिर्फ 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। लेकिन इस एनिमेटेड फिल्म ने शनिवार को सबसे अधिक कमाई की। इसका कलेक्शन लगभग 7 करोड़ रुपए रहा। 'फ्रोजन 2' में प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा ने फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए अपनी आवाज दी है।

फिल्म की कहानी 
फिल्म की कहानी शुरू होती है गैंगस्टर राजा (सौरभ शुक्ला) और वाईफाई भाई (अनिल कपूर) से जो अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए राज किशोर (जॉन अब्राहम), राज के दोस्त जंकी (अरशद वारसी) और चंदू (पुलकित सम्राट) को हायर करते हैं। ये तीनों ही अपनी बदकिस्मती के कारण लगातार मुसीबतों में घिरते चले जाते हैं और यहीं से शुरू होता है पागलपंती का सफर।

एक्टिंग
बाटला हाउस जैसी सीरियस फिल्म करने के बाद जॉन अब्राहम इस कॉमेडी फिल्म में नजर आए हैं। वह फिल्म में कुछ कुछ सीन्स में हंसाने में मजबूर हुए हैं। लेकिन जितनी उम्मीद जॉन से की जाती है उससे वह परे नजर आए हैं।  वेलकम  और वेलकम बैक के बाद अनिल कपूर एक बार फिर से गैंगस्टर के किरदार से छा गए हैं। अरशद वारसी ने शानदार एक्टिंग पेश की है। सौरभ शुक्ला ने अपनी शानदार एक्टिंग पेश की है। पुलकित भी काफी हद तक न्याय करते नजर आए हैं। एक्ट्रेस की बात करें तो वह केवल ग्लैमरस बिखेरती नजर आई हैं।

यहां देखें फिल्म 'पागलपंती' का ट्रेलर
Pagalpanti Trailer - Anil, John, Ileana, Arshad, Urvashi, Pulkit, Kriti | Anees

English summary :
Pagalpanti film earned Rs 5 crore on its first day of release. Pagalpanti movie also earned the highest on its first Saturday. The collection was 6.5 crore rupees. The film is expected to gross around Rs 7 crore on Sunday.


Web Title: Pagalpanti Box Office Collection Day 3: John Abraham Anil Kapoor arshad warsi kriti kharbanda kriti kharbanda

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे