Shocking: सलमान खान, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पर धोखाधड़ी का केस दर्ज... हो सकती है जेल!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 16, 2018 08:10 AM2018-06-16T08:10:32+5:302018-06-16T08:35:45+5:30

One Million Dollar Breach Case: बड़े स्टार्स पर ऐसा धोखाधड़ी का यह पहला मामला सामने आया है, करोड़ों रुपये का है मामला. अगर यह केस सही साबित होता है तो इन बड़े स्टार्स के खिलाफ़ कड़े कदम उठाये जा सकते हैं.

One Million Dollar Breach Case Against Salman Khan, Katrina Kaif, akshay kumar and sonakshi sinha in America | Shocking: सलमान खान, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ पर धोखाधड़ी का केस दर्ज... हो सकती है जेल!

One Million Dollar Breach Case Against Salman Khan, Katrina Kaif, akshay kumar and sonakshi sinha in America

मुंबई, 16 जून: सलमान खान, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ जैसे बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पर आरोप लगाए गए हैं कि इन्होंने अमेरिका में एक कान्सर्ट करने के लिए करोड़ों रुपये एडवांस में लिए थे लेकिन बाद में इन स्टार्स ने ना ही कान्सर्ट किया कर ना ही लिए हुए पैसे लौटाये.

यह मुकदमा अमेरिका में इंडियन-अमेरिकन प्रमोटर द वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप  के द्वारा बॉलीवुड के फेमस स्टार्स सलमान खान, अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, प्रभु देवा और रणवीर सिंह के खिलाफ दायर किया गया है.  

खबरों के अनुसार इंडियन-अमेरिकन प्रमोटर द वाइब्रेंट मीडिया ग्रुप ने भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने के ख़ुशी में शिकागो में 2013 में इस कान्सर्ट का आयोजन किया था और परफॉर्म करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड के नामी कलाकारों को आमंत्रित किया था. इस कान्सर्ट के लिए मीडिया ग्रुप ने सलमान खान को 2 लाख अमेरिकी डॉलर, कैटरीना कैफ को 40 हजार अमेरिकी डॉलर और सोनाक्षी सिन्हा को 36 हजार अमेरिकी डॉलर बतौर एडवांस दिया था.

सलमान खान के हिरन मामले में फंसा होने की वजह से ये सितारे इस कान्सर्ट में हिस्सा नहीं ले पाए लेकिन अब तक वाइब्रेंट मीडिया इन लोगों ने एडवांस की रकम भी वापस नहीं की है. वाइब्रेंट मीडिया के अनुसार उनकी टीम ने इन स्टार्स से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन कोई भी जवाब नहीं मिला। 

वाइब्रेंट मीडिया ने यह मुकदमा नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ऑफ इलिनोइस, ईस्टर्न डिविजन की अदालत में 10 जून को दाखिल किया है. इन स्टार्स के अलावा मैट्रिक्स इंडिया इंटरटेनमेंट कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड और यशराज फिल्मस प्राइवेट लिमिटेड पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगते हुए उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

English summary :
One Million Dollar Breach Case Against Salman Khan, Katrina Kaif, akshay kumar and sonakshi sinha in America


Web Title: One Million Dollar Breach Case Against Salman Khan, Katrina Kaif, akshay kumar and sonakshi sinha in America

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे