लोकसभा चुनाव के बाद ही रिलीज होगी विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी', ये है नई तारीख

By मेघना वर्मा | Published: May 3, 2019 10:10 AM2019-05-03T10:10:07+5:302019-05-03T10:10:07+5:30

सीबीएफसी ने पीएम नरेन्द्र मोदी फिल्म को ‘यूनिवर्सल (यू)’ प्रमाणपत्र दिया है। विपक्षी दल इस फिल्म को लेकर लगातार आलोचना कर रहे थे।

New Release date of PM Narendra Modi Boipic starar Vivek Oberoi | लोकसभा चुनाव के बाद ही रिलीज होगी विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी', ये है नई तारीख

लोकसभा चुनाव के बाद ही रिलीज होगी विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी', ये है नई तारीख

Highlightsलोकसभा चुनाव के कारण पीएम नरेन्द्र मोदी की रिलीज डेट को लेकर हो रही थी बहस।विपक्ष का कहना था यह फिल्म भाजपा को लोकसभा चुनाव में लाभ पहुंचा सकती है।

नरेन्द्र मोदी पर बनी फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी की रिलीज डेट को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है। फिल्म को चुनाव के आस-पास रिलीज करने को लेकर कोर्ट में लगातार बहस होती आई है। इसी बीच इस फिल्म को फिर से नई रिलीज डेट मिल गई है। पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म टलते-टलते अब फाइनली 24 मई को रिलीज होगी। 

बता दें लोकसभा इलेक्शन के बाद 23 मई को काउटिंग होनी है। इसी के एक दिन बाद फिल्म को रिलीज किया जाएगा। को होगी। विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' लगातार मुसीबतों और विवादों में घिरी हुई है। चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले इस फिल्म पर रोक लगाते हुए कहा था कि जब तक चुनाव खत्म नहीं हो जाते नरेन्द्र मोदी की ये बायोपिक रिलीज नहीं होगी। 

फिल्म मेकर्स इस चीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचे थे। 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका को कोर्ट ने भी खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले पर चुनाव आयोग ही कोई फैसला ले सकता है। 



 

लगातार बहस और चर्चा के बीच फाइनली पीएम मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट अब 24 मई निकली है। विपक्षी दल इस फिल्म को लेकर लगातार आलोचना कर रहे थे। उनका कहना था कि यह फिल्म भाजपा को लोकसभा चुनाव में लाभ पहुंचा सकती है क्योंकि यह चुनावों के दौरान सिनेमाघरों में दर्शकों तक पहुंचेगी। इसी के बाद से इस फिल्म को कब रिलीज किया जाए इस चीज की चर्चा बनी हुई थी। 

उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की फिल्म पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी थी। न्यायालय का कहना था कि इस मुद्दे को उठाने के लिए चुनाव आयोग ‘सही’ जगह है। सीबीएफसी ने इस फिल्म को ‘यूनिवर्सल (यू)’ प्रमाणपत्र दिया है। इसी दिन लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान भी थे मगर फिर से इस फिल्म पर रोक लग गई थी। 

Web Title: New Release date of PM Narendra Modi Boipic starar Vivek Oberoi