विवादों के बीच जारी हुआ ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' का पहला पोस्टर, इस अंदाज में दिख रहे हैं एक्टर

By मेघना वर्मा | Published: June 2, 2019 12:42 PM2019-06-02T12:42:35+5:302019-06-02T12:42:35+5:30

सुपर 30 की बात करें तो कहानी है बिहार के कोचिंग संस्था चलाने वाले आनंद कुमार की। इस फिल्म में ऋतिक रोशन नजर आएगें। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी। 

new poster of hrithik roshans movie Super 30 | विवादों के बीच जारी हुआ ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' का पहला पोस्टर, इस अंदाज में दिख रहे हैं एक्टर

विवादों के बीच जारी हुआ ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' का पहला पोस्टर, इस अंदाज में दिख रहे हैं एक्टर

Highlightsऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 की रिलीज डेट को लेकर कुछ दिनों पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली से विवाद चल रहा था।रंगोली के ट्वीट के बाद बाद एक्टर ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट बदल दी।

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इन दिनों काफी चर्चा में है। पहले कंगना रनौत की बहन के ट्वीट्स उसके बाद डायरेक्टर विकास बहल पर मीटू के आरोपो को लेकर उनको राहत। इसी बीच रविवार को फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। जिसमें ऋतिक रोशन अलग ही अवतार में दिखाई दे रहे हैं। 

जारी इस नए पोस्टपर में ऋतिक रोशन बेहद हैंडसम लग रहे हैं। बारिश के बीच वो भीगते हुए दिख रहे हैं। वहीं पोस्टर में बच्चों का झुंड भी है जो खुशी से चीखता दिख रहा है। पोस्टर को ध्यान से देंखेंगे तो आपको लेफ्ट कॉर्नर और राइट कॉर्नर पर मैथ्स के इक्वेशन और डायग्राम्स दिखाई देंगे। जो फिल्म की कुछ कहानी को बयां करता है। 

तमाम विवादों से घिरी इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर रिलीज डेट को भी जारी कर दिया गया है। पोस्टपर में बताया गया है कि ऋतिक रोशन की ये फिल्म आगामी 12 जुलाई को रिलीज होगी। ऋतिक रोशन ने इस पोस्ट को शेयर करेत हुए लिखा, हकदार बनो...उनका ये कैप्शन ही बेहद मोटिवेशनल है। फिल्म से भी लोग ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं। 

वहीं खास बात ये है कि फिल्म के क्रेटिड्स में बतौर डायरेक्टर विकास बहल का नाम लिखा गया है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि विकास पर मीटू का मामला दर्ज किया गया था। जिससे उन्हें अब राहत मिल गई है। शिकायत के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था। मगर अब उन्हें वापिस फिल्म का पूरा क्रेडिट दिया जाएगा। 



 

विकास बहल पर यौन उत्पीड़न का ममला दर्ज किया गया था। पिंकविला ने मुंबई मिरर के हवाले से बताया है कि रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने विकास पर लगे सभी आरोपों पर एक फुल स्केल इंक्वाइरी की। इसके बाद इंटरनल इंक्वाइरी कमेटी ने इस बात का ऐलान किया कि वे अब डायरेक्टर को इस मामले से बरी किया है। 

महिला ने लगाया था छेड़-छाड़ का आरोप

विकास बहल पर साल 2015 में बनी फिल्म बॉम्बे वेलवेट के प्रमोशनल टूर के दौरान फिल्म के क्रू में शामिल एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। सुपर 30 की बात करें तो कहानी है बिहार के कोचिंग संस्था चलाने वाले आनंद कुमार की। इस फिल्म में ऋतिक रोशन नजर आएगें। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी। 


 

Web Title: new poster of hrithik roshans movie Super 30

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे