66th National Film Awards 2018: आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट

By मेघना वर्मा | Published: August 9, 2019 03:34 PM2019-08-09T15:34:44+5:302019-08-09T16:07:46+5:30

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स हर साल इसे अप्रैल के महीने में जारी किया जाता था मगर इस साल लोकसभा इलेक्शन के चलते इसे पोस्टपोन्ड कर दिया गया।

national film awards 2019: all the winner movie list ayushman khaurana movie and deepika padukon Padmaavat | 66th National Film Awards 2018: आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट

66th National Film Awards 2018

Highlightsहर साल अप्रैल के महीने में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिए जाते हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया।

सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स का नाम घोषित कर दिए गए हैं। हर साल इसे अप्रैल के महीने में जारी किया जाता था मगर इस साल लोकसभा इलेक्शन के चलते इसे पोस्टपोन्ड कर दिया गया। इस 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा इस बार शास्त्री भवन, पीआईबी कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। 

बीते साल रिलीज हुईं बड़ी फिल्मों पद्मावत, बधाई हो, अंधाधुन और राजी जैसी फिल्मों और उनसे जुड़े कलाकारों को सम्मान देने के लिए हर साल इस अवॉर्ड को दिया गया है। बता दें विनर्स की एक लिस्ट को तैयार करने के लिए 11 इडिपेंडेंट ज्यूरी को तय किया गया था। जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर्स शामिल थे। रिजनल फिल्मों की लिस्ट में इस साल हिंदी फिल्मों में आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया।

इस साल 11 लोगों की ज्यूरी ने एक साथ मिलकर काम किया था। फीचर फिल्म की 31 कैटैगरी में 419 फिल्मों को भेजा गया था। जिसे 45 दिन में देखन के बाद ज्यूरी ने अपना निर्णय लिया है। वहीं नॉन फीचर फिल्म में 256 फिल्में भेजी गई थी। जिसे देखने में ज्यूरी को 28 दिन लग गये थे।

बेस्ट म्युजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली को दिया गया। 'पद्मावत' फिल्म के लिए उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।

वहीं बैक ग्राउंड म्युजिक के लिए 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म को खिताब मिला। लिस्ट में देखें सारे अवॉर्ड्स-

स्क्रीनप्ले-अंधाधुन
साउंड डिजाइनर- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (विश्वजीत चेटर्जी)
बैक ग्राउंड म्यूजिक-उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
बेस्ट बैकग्राउंड सिंगर- अरजीत सिंह को पद्मावत के गाने 'बिनते दिल' के लिए

बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- बधाई हो के लिए सुरेखा सेट्टी को मिला

बेस्ट सोशल ईशूज- पैडमैन

बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना (अंधाधुन) और विक्की कौशल(उरी द सर्जिकल स्ट्राइक) 
बेस्ट डायरेक्शन-उरी द सर्जिकल स्ट्राइक 

बात करें तो बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड 'पद्मावत' को दिया गया। गाने 'घूमर' के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट एक्शन फिल्म 'केजीएफ' को मिला। इस बार नेशनल अवॉर्ड्स में मोस्ट फिल्म फ्रेडली स्टेट का अवॉर्ड भी दिया गया। इस साल शुरू हुए इस अवॉर्ड के लिए 18 स्टेट्स ने अप्लाई किया गया था। मगर इस बार का बेस्ट स्टेट अवॉर्ड उत्तराखंड को दिया गया ।

बात करें 65वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स की तो फिल्म का न्यूटन को, बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन को, बेस्ट एक्शन डायरेक्शन-  अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन) को, बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन को, स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन), बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम) को मिला था।

English summary :
The winners of the National Film Awards 2018, the biggest awards in Hindi cinema, have been announced. Every year it was released in the month of April but this year it was postponed due to the Lok Sabha election. This 66th National Film Award was announced this time at PIB Conference Hall, Shastri Bhavan.


Web Title: national film awards 2019: all the winner movie list ayushman khaurana movie and deepika padukon Padmaavat

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे