जैकी भगनानी व अन्य पर रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल को मिल रही जान से मारने की धमकी, कहा- कुछ हुआ तो वे जिम्मेदार होंगे

By अनिल शर्मा | Published: July 14, 2021 03:18 PM2021-07-14T15:18:57+5:302021-07-14T15:25:46+5:30

कुछ महीने पहले अपर्णा ने पुलिस में 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।  मॉडल ने इन लोगों के खिलाफ अपना मानसिक व शारीरिक शोषण करने की शिकायत की थी।

model aperna is getting death threats after complain aginst Jackky Bhagnani and others said they will be responsible if something happens wrong | जैकी भगनानी व अन्य पर रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल को मिल रही जान से मारने की धमकी, कहा- कुछ हुआ तो वे जिम्मेदार होंगे

जैकी भगनानी व अन्य पर रेप का आरोप लगाने वाली मॉडल को मिल रही जान से मारने की धमकी, कहा- कुछ हुआ तो वे जिम्मेदार होंगे

Highlightsजैकी भगनानी के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली मॉडल को मिल रही जान से मारने की धमकीअपर्णा ने इंस्टाग्राम पर इस बाबत एक लंबा पोस्ट लिखा हैकहा- जो भी अनहोनी होगी उसके जिम्मेदार वे ही लोग होंगे

फिल्म निर्माता व अभिनेता  जैकी भगनानी व अन्य पर रेप का आरोप लगाने वाली अपर्णा नामक मॉडल ने कहा है कि उसे रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। अपर्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा, तथाकथित हाई प्रोफाइल लोग अब भी मुझे इंस्टाग्राम पर हिंसक तस्वीरों और वीडियो के जरिए अप्रत्यक्ष तौर पर मौत की धमकी दे रहे हैं। मॉडल ने ये भी कहा कि अगर उसके साथ कुछ बुरा होता है तो वे ही जिम्मेदार होंगे।

मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसे फेक बताते हुए कहा कि आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बकौल मॉडल- मैंने बहुत से फर्जी खातों को ब्लॉक भी कर दिया। कुछ अकाउंट को रिपोर्ट भी किया है। इस कारण मुझे अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट भी करना पड़ा। मॉडल के मुताबिक इन्हीं सब की वजह से वह 2 साल तक इंस्टाग्राम से दूर रह। लेकिन इन लोगों ने गैंग कास्टिंग करना नहीं छोड़ा।

मॉडल ने पुलिस के रवैये के बारे में ये कहा

मॉडल के मुताबिक जब से हाईप्रोफाइल लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है उसके बाद से ही उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। उसने कहा कि ये बात मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को भी बताया जिन्होंने इस बाबत नया केस दर्ज करने को कहा। अपर्णा ने आगे लिखा- लेकिन मैं वहां नहीं गई ऐसा इसलिए क्योंकि पहला केस दर्ज करवाने में ही मुझे हफ्तो लग गए थे और अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार ही नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले अपर्णा ने पुलिस में 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।  मॉडल ने इन लोगों के खिलाफ अपना मानसिक व शारीरिक शोषण करने की शिकायत की थी। शुरूआती जांच के बाद पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें ‘बेलबॉटम’ के निर्माता जैकी भगनानी और फिल्म ‘83’ व ‘थलाइवी’ के निर्माता विष्णु इदुरी के अलावा टी सीरीज के मालिकों में से एक कृष्ण कुमार का नाम भी शामिल था।

 

Web Title: model aperna is getting death threats after complain aginst Jackky Bhagnani and others said they will be responsible if something happens wrong

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे