#Metoo पीड़िताओं के पक्ष में आए सैफ अली खान, कहा- समझ सकता हूँ दर्द, मेरे साथ 25 साल पहले ऐसा ही हुआ था

By पल्लवी कुमारी | Published: October 15, 2018 10:23 AM2018-10-15T10:23:50+5:302018-10-15T10:23:50+5:30

Saif Ali Khan on #MeToo movement: तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद #Metoo के कैम्पेन के तहत अभिनेता आलोक नाथ, गायक कैलाश खेर, डायरेक्टर विकास बहल, गायक रघु दीक्षित, गायक अभिजीत भट्टाचार्य, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग, अभिनेता रजत कपूर, और संगीतकार अनु मलिक, डायरेक्टर लवरंजन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं।

#Metoo: Saif Ali Khan says he is being harassed 25 years ago, stand with all women | #Metoo पीड़िताओं के पक्ष में आए सैफ अली खान, कहा- समझ सकता हूँ दर्द, मेरे साथ 25 साल पहले ऐसा ही हुआ था

#Metoo पीड़िताओं के पक्ष में आए सैफ अली खान, कहा- समझ सकता हूँ दर्द, मेरे साथ 25 साल पहले ऐसा ही हुआ था

बॉलीवुड स्टार सैफ़ अली खान ने #MeToo पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 25 साल पहले उनका शोषण हुआ था। #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण की घटनाओं को सामने लाने वाली महिलाओं के समर्थन में उतरे सैफ ने कहा, "मैं उन महिलाओं का दर्द समझ सकता हूं, जो यौन शोषण और यौन उत्पीड़न का दर्द झेल चुकी हैं क्योंकि ऐसा मेरे साथ भी 25 साल पहले हो चुका है।"

सैफ के अनुसार उन्हें काम को लेकर काफी सताया गया था। सैफ अली खान ने कहा,  ''#Metoo कैम्पेन के तहत जितनी भी महिलाओं ने अपनी बात सामने रखी है, मैं उनके साथ खड़ा हूं। मैं भी इस चीज का शिकार हो चुका हूं। लेकिन मैं सेक्सुअली हैरेस नहीं हुआ हूं। मेरे करियर में मेरा भी उत्पीड़न हुआ है। 25 वर्ष पहले मुझे भी काम को लेकर काफी सताया गया था और मुझे उस बात को सोचकर आज भी गुस्सा आता है।'' 

इन लोगों #MeToo के तहत लग चुके हैं आरोप

#MeToo के तहत केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर, डायरेक्टर विकास बहल, पत्रकार विनोद दुआ, साजिद खान, आलोक नाथ,  गायक कैलाश खेर,   गायक रघु दीक्षित, गायक अभिजीत भट्टाचार्य, एआईबी के कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती, लेखक चेतन भगत,  टीवी चैनल आज तक के निदेशक सुप्रियो प्रसाद, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग, अभिनेता रजत कपूर, संगीतकार अनु मलिक, डायरेक्टर लवरंजन इत्यादि पर यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं। 

सैफ की माँग #MeToo के दोषियों को मिले सजा

सैफ ने कहा, बहुत से लोग इन चीजों के बारे में नहीं समझते हैं क्योंकि लोगों का दर्द समझना बहुत मुश्किल है। मैं इस बारे में बात भी नहीं करना चाहता हूं क्योंकि मेरे साथ जो हुआ वह उतना महत्वपूर्ण नहीं है। यहां तक जब मैं सोचता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ, तब मुझे गुस्सा आ जाता है। आज, हमें महिलाओं का ध्यान रखना है।"  सैफ अली खान ने कहा कि ऐसे आरोपियों को सख्त सजा दी जाना चाहिए, फिर वह घटना पुरानी ही क्यों ना हो। जो भी महिलाएं सामने आई हैं वह इंसाफ चाहती हैं और उन्हें न्याय मिलना चाहिए। 

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर केस से फिर शुरू हुआ #MeToo

हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिसा मिलानो ने सितंबर 2017 में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत की। एलिसा ने यौन शोषण की घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए #MeToo (मेरा भी) ट्वीट किया जो वायरल हो गया। मिलानो के बाद पूरी दुनिया की हजारों महिलाओं ने इस हैशटैग के साथ ट्वीट करके कई रसूखदारों लोगों के खिलाफ आरोप लगाये। 

अक्टूबर 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता नाना पाटेकर पर साल 2008 में Horn Okay Pleasss की शूटिंग की दौरान यौन शोषण का आरोप लगाया। नाना पाटेकर ने तनुश्री के आरोपों को गलत बताया लेकिन उसके बाद #MeToo मूवमेंट भारत में शुरू हो गया और अब तक अलग-अलग क्षेत्रों के कई दर्जन जाने-माने लोगों पर #MeToo हैशटैग के साथ यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं।

 

English summary :
Under the #Metoo Movement, many Bollywood personalities have expressed their story regarding Sexual and Mental Harassment. Many people are in support of this #MeToo campaign, but some people are also opposing it. Now Saif Ali Khan has given his statement on #MeToo movement. Saif Ali Khan said that he has also faced harassment so he can understand the pain of these women.


Web Title: #Metoo: Saif Ali Khan says he is being harassed 25 years ago, stand with all women

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे