होटल में बुलाकर हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन ने किया था महिला का रेप, सामने आया वीडियो

By विवेक कुमार | Published: September 14, 2018 02:14 PM2018-09-14T14:14:32+5:302018-09-14T16:21:03+5:30

मेलिसा ने बताया कि डील क्लोज होने के बाद हार्वे ने उन्हें एक होटल में बुलाया और रेप किया। वैसे हार्वे के वकील ने इस बात से इंकार किया है।

Melissa Thompson claims Harvey Weinstein raped her in a hotel | होटल में बुलाकर हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन ने किया था महिला का रेप, सामने आया वीडियो

होटल में बुलाकर हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन ने किया था महिला का रेप, सामने आया वीडियो

मुंबई, 14 सितम्बर: हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वीनस्टीन पर एक साथ कई महिलाओं ने सेक्शुअल हरैसमेंट का आरोप लगाया है। इसमें हॉलीवुड की कई फेमस एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं। वहीं अपने ऊपर लगे इन तमाम आरोपों से हार्वे ने इनकार किया है।अमेरिकी मैगज़ीन ने दावा किया है कि हार्वे ने साल 1999 से 2015 के बीच 10 और महिलाओं का यौन शोषण किया है। अब हार्वे की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं उन अपने रेप का आरोप लगाने वाली मेलिसा थॉम्पसन ने एक वीडियो शेयर किया है।

मेलिसा की मानें तो यह वीडियो रेप के वारदात से पहले का है। उनके अनुसार वह हार्वे से एक नई वीडियो टेक्नोलॉजी दिखाने के लिए मिली थीं। टेक्नोलॉजी देखने के बाद हार्वे उन्हें छूना शुरू कर देते हैं।

मेलिसा ने बताया कि डील क्लोज होने के बाद हार्वे ने उन्हें एक होटल में बुलाया और रेप किया। वैसे हार्वे के वकील ने इस बात से इंकार किया है। अगर हार्वे पर आरोप तय हो जाता है तो उन्हें 25 साल तक की जेल हो सकती है।

 

बता दें कि हार्वे पर कई फेमस एक्ट्रेस समेत 100 से ज्यादा महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप लग चुका है। अभिनेत्री एंजेलीना जोली और ग्वीनेथ पॉल्त्रोव ने भी कहा है कि वो भी हार्वे के उत्पीड़न की शिकार हो चुकी हैं। एंजेलीना जोली ने कहा है कि करिअर के शुरुआती दिनों में हार्वे से उनका सामना हुआ। 

बता दें कि हार्वे के प्रॉडक्शन में बनी 81 फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।  #me too कैंपेन के जरिए हॉलीवुड में एंजेलिना जोली से लेकर कई जानी-मानी महिलाओं ने वीनस्टीन पर आरोप लगाए हैं। साथ ही दूसरी महिलाओं ने भी अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी थी। इस कैंपेन ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था।

English summary :
Many women have been accused of sexual harassment by Hollywood producer Harvey Weinstein. Harvey has denied the allegations raised by him. The American magazine has claimed that Harvey has sexually exploited 10 more women between 1999 and 2015.


Web Title: Melissa Thompson claims Harvey Weinstein raped her in a hotel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे