#MeToo:साजिद की यौन उत्पीड़न मामले में बढ़ी परेशानी, IFTDA ने किया 1 साल के लिए निलंबित

By भाषा | Published: December 13, 2018 04:08 PM2018-12-13T16:08:06+5:302018-12-13T16:08:06+5:30

इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कई महिलाओं द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न की जांच के बाद बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान को एक साल के लिए निलंबित कर दिया।

me too effect director sajid khan suspended from iftda | #MeToo:साजिद की यौन उत्पीड़न मामले में बढ़ी परेशानी, IFTDA ने किया 1 साल के लिए निलंबित

#MeToo:साजिद की यौन उत्पीड़न मामले में बढ़ी परेशानी, IFTDA ने किया 1 साल के लिए निलंबित

 इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने कई महिलाओं द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न की जांच के बाद बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान को एक साल के लिए निलंबित कर दिया। 

आईएफटीडीए ने एक बयान में कहा कि आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की सिफारिश पर कार्य करते हुए साजिद की सदस्यता एक साल के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है। एक साल के बाद उसपर समीक्षा की जाएगी। 

एक पत्रकार सहित तीन महिलाओं ने साजिद खान पर 'मी टू’ अभियान के दौरान यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। आईएफटीडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, ‘‘समिति गठित करने के पीछे की वजह महिलाओं और पुरुषों को यह आश्वस्त करना है कि अगर उनके साथ कुछ गलत हुआ तो उस मामले के निपटारे के लिए कोई ऐसी जगह है जो लिंग निरपेक्ष है।' 


उन्होंने कहा, ‘‘ साजिद खान को एक साल के लिए निलंबित करके हमने यह संदेश देने की कोशिश की कि अगर आपके पास आवाज उठाने और पूरा सत्य बाहर लाने का साहस है तो इस मामले का निपटारा भी किया जाएगा। कभी नहीं से अच्छा है कि देर से ही सही।' 

Web Title: me too effect director sajid khan suspended from iftda

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे