रितेश देशमुख की पहली निर्देशित मराठी फिल्म 'वेद' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा झंडा, 4 दिनों में की बंपर कमाई, रणवीर सिंह की सर्कस को पछाड़ा
By अनिल शर्मा | Published: January 3, 2023 03:54 PM2023-01-03T15:54:15+5:302023-01-03T16:06:48+5:30
Marathi film Ved box office collection Day 4: रितेश देशमुख द्वारा निर्देशित मराठी फिल्म 'वेद' साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की सुपरहिट फिल्म 'माजिली' का रीमेक है।

रितेश देशमुख की पहली निर्देशित मराठी फिल्म 'वेद' ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़ा झंडा, 4 दिनों में की बंपर कमाई, रणवीर सिंह की सर्कस को पछाड़ा
Marathi film Ved box office collection Day 4 : बॉलीवुड की कई फिल्में कर चुके रितेश देशमुख ने पहली ही मराठी फिल्म वेद को निर्देशित कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से वेद बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म के लिए सोमवार और भी अहम रहा क्योंकि इसने ओपनिंग डे से भी ज्यादा की कमाई की जो अपने आप में एक दुर्लभ बात है।
दर्शकों को रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की दमदार लव स्टोरी फिल्म काफी पसंद आ रही है। तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन काफी अच्छा बिजनेस किया। वेद ने सोमवार को 3.02 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया है। जबकि फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
#Marathi film #Ved is UNSTOPPABLE… Passes the make-or-break Monday test with flying colours… Day 4 [Mon] is HIGHER than Day 1 [Fri], which is a rarity… EXCELLENT TRENDING… Fri 2.25 cr, Sat 3.25 cr, Sun 4.50 cr, Mon 3.02 cr. Total: ₹ 13.02 cr. pic.twitter.com/cGCdrBQzTs
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2023
आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि रितेश देशमुख की 'वेद' इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। रितेश देशमुख की वेद ने शुक्रवार को 2.25 करोड़ का कलेक्श किया। वहीं वीकेंड में शानदार कमाई करते हुए शनिवार को 3.25 करोड़ और रविवार को 4.50 करोड़ कमाए। वहीं सोमवार को फिल्म ने 3.02 करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म ने चार दिनों में अबतक कुल 13.02 करोड़ की कमाई कर चुकी है। वहीं रणवीर की 'सर्कस' (Cirkus) दूसरे मंडे को बॉक्स ऑफिस पर महज 75 लाख का बिजनेस कर सकी है। यानी वेद ने सोमवार सर्कस से ज्यादा की कमाई की। इसके साथ ही अजय देवगन की 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) सातवें सोमवार को 75 लाख कारोबार ही कर पाई है।
मालूम हो कि मराठी फिल्म 'वेद' साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और समांथा रुथ प्रभु की सुपरहिट फिल्म 'माजिली' का रीमेक है।