टी-सीरीज की शॉर्ट फिल्म में नजर आए मनीष पॉल, किरदार की डिमांड के लिए कुछ दिन नहाए नहीं

By गुलनीत कौर | Published: August 20, 2018 05:40 PM2018-08-20T17:40:50+5:302018-08-20T17:40:50+5:30

फिल्म में मनीष के रोल को गरीब, थका हुआ और बेचारा दिखना था जिसके लिए वे कुछ दिन नहाए नहीं।

Manish Paul talks about his short film black briefcase by t-series | टी-सीरीज की शॉर्ट फिल्म में नजर आए मनीष पॉल, किरदार की डिमांड के लिए कुछ दिन नहाए नहीं

टी-सीरीज की शॉर्ट फिल्म में नजर आए मनीष पॉल, किरदार की डिमांड के लिए कुछ दिन नहाए नहीं

टीवी स्क्रीन पर अक्सर अपनी एंकरिंग और हंसमुख मिजाज से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले टीवी स्टार मनीष पॉल अब एक शॉर्ट फिल्म में नज़र आने वाले हैं। फिल्म का नाम है 'ब्लैक ब्रीफकेस'। फिल्म में मनीष को एक भी डायलॉग नहीं दिया गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि शायद फिल्म में मनीष को एक 'गूंगे' का किरदार मिला है, लेकिन ऐसा नहीं है। 

अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मनीष ने बताया कि यह स्क्रिप्ट की डिमांड थी कि एक्टर के डायलाग कम से कम हों। लेकिन बाद में बचे हुए डायलाग को भी हटा दिया गया और फिल्म के हर इमोशन को गहराई से दिखाने की कोशिश की गई।

मनीष ने आगे बताते हैं कि उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए काफी मेहनत की है। वे अपने ज्यादा बोलने की आदत को कंट्रोल कर सकें और खुद को रोल में ढाल सकें, इसके लिए उन्होंने सेट पर ही लोगों को उनसे बात करने के लिए मना किया।

फिल्म में मनीष के रोल को गरीब, थका हुआ और बेचारा दिखना था। इसके लिए मेकअप का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता था लेकिन इसकी बजाय मनीष ने नेचुरल तरीका अपनाया। वे कुछ दिन नहाए नहीं, 4-5 दिनों तक सिर्फ एक घंटे की नींद ली ताकि वे नैचुरली थके हुए दिखाई दें।

फिल्म की शूटिंग दिल्ली सदर बाजार में हुई। शूटिंग के दौरान मनीष ने किसी भी तरह की लक्ज़री आइटम का इस्तेमाल नहीं किया। यहां तक कि वे अपनी वैनिटी वैन में भी नहीं गए और बाजार की साधारण दुकानों के आसपास ही बैठ जाते। मनीष कहते हैं कि वे फिल्म में एक रियलिस्टक अप्रोच चाहते थे, इसलिए उन्होंने खुद को कुछ दिन के लिए रोल में पूरी तरह से ढाल लिया। 

ये फिल्म यूट्यूब पर टी-सीरीज के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज की गई। इस शॉर्ट फिल्म के अलावा मनीष पॉल जल्द ही बॉलीवुड फिल्म "बंजर" में नजर आएंगे जिसमें वो एक सरदार का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।

Web Title: Manish Paul talks about his short film black briefcase by t-series

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे