महिमा चौधरी ने सुभाष घई को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- कई प्रोड्यूसर्स को कॉल कर मेरे साथ काम करने को किया मना

By मनाली रस्तोगी | Published: August 11, 2020 07:48 PM2020-08-11T19:48:04+5:302020-08-11T19:56:53+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने फिल्ममेकर सुभाष घई के बारे में बड़ा खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि घई उन्हें काफी तंग करते थे। उन्होंने ही कई प्रोड्यूसर्स को कॉल करके उनके साथ काम करने को मना किया था।

Mahima Chaudhry about Subhash Ghai, he bullied me and told producers not to cast me | महिमा चौधरी ने सुभाष घई को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- कई प्रोड्यूसर्स को कॉल कर मेरे साथ काम करने को किया मना

महिमा चौधरी ने सुभाष घई को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- कई प्रोड्यूसर्स को कॉल कर मेरे साथ काम करने को किया मना

Highlightsमहिमा चौधरी ने बताया कि उस समय इंडस्ट्री के महज चार स्टार्स ही उनकी मदद के लिए सामने आए थेसलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी वो चार लोग थे जिन्होंने महिमा की मदद की थी

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने फिल्ममेकर सुभाष घई को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका  कहना है कि घई ने उन्हें काफी परेशान किया और कई प्रोड्यूसर्स को उनके साथ काम ना करने के मैसेज भी भेजे। मालूम हो, महिमा चौधरी ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर सुभाष घई थे।

बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया, 'मुझे सुभाष घई ने तंग किया था। वह मुझे अदालत में भी ले गए और चाहते थे कि मैं अपना पहला शो रद्द कर दूं। यह काफी तनावपूर्ण था। उन्होंने सभी निर्माताओं को संदेश दिया कि किसी को भी मेरे साथ काम नहीं करना चाहिए! अगर आप 1998 या 1999 में छपी ट्रेड गाइड मैगज़ीन उठाकर देखेंगे तो तो एक विज्ञापन था जो उन्होंने दिया था जिसमें कहा गया था कि यदि कोई मेरे साथ काम करना चाहता है, तो उस व्यक्ति को उनसे संपर्क करना होगा। वरना ये अनुबंध का उल्लंघन होगा। हालांकि, ऐसा कोई अनुबंध नहीं था, जिसमें कहा गया था कि मुझे उनकी अनुमति लेनी होगी।'

महिमा चौधरी ने आगे बताया कि उस समय इंडस्ट्री के महज चार स्टार्स ही उनकी मदद के लिए सामने आए थे। इस विषय पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, 'सलमान खान, संजय दत्त, डेविड धवन और राजकुमार संतोषी वो चार लोग थे जो मेरे साथ खड़े थे। उन्होंने मुझे मजबूत बने रहने के लिए कहा था। डेविड धवन ने मुझसे कहा कहा था कि चिंता मत करो और उन्हें तुम अपने आपको धमकाने मत दो। इन चार लोगों को मुझे किसी का भी फोन नहीं आया।' महिमा ने इस बात का खुलासा भी किया कि उन्हें साल 1998 में फिल्म 'सत्या' मिली थी, लेकिन बाद में उर्मिला को इस फिल्म में लिया गया और उन्हें हटा दिया गया। 

उन्होंने बताया कि फिल्म के निर्देशक राम गोपाल वर्मा को भी इस बारे में बताया नहीं गया था। महिमा चौधरी ने आगे कहा, 'वह मेरी दूसरी फिल्म थी। मैंने साइनिंग अमाउंट ले लिया था। यहां तक ​​कि मुझे या मेरे मैनेजर तक को इस बारे में बताया नहीं गया। मुझे प्रेस से पता चला कि उन्होंने मेरे बिना शूटिंग शुरू कर दी थी।' बता दें, महिमा आखिरी बार अग्निदेव चटर्जी की बंगाली क्राइम थ्रिलर डार्क चॉकलेट में दिखाई दी थीं। ये फिल्म शीना बोरा हत्या मामले पर आधारित थी।

Web Title: Mahima Chaudhry about Subhash Ghai, he bullied me and told producers not to cast me

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे