'जबरदस्ती धर्म परिवर्तन...', वाजिद खान की पत्नी ने ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप

By स्वाति सिंह | Published: November 28, 2020 09:05 PM2020-11-28T21:05:19+5:302020-11-29T12:36:56+5:30

वाजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की थी और हाल के दिनों तक बॉलिवुड को उन्होंने कई खूबसूरत ट्रैक दिए हैं।

Late Wajid Khan’s wife Kamalrukh on life in an inter-caste marriage: Scare tactics to make me convert included taking me to court seeking divorce | 'जबरदस्ती धर्म परिवर्तन...', वाजिद खान की पत्नी ने ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप

साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड को ना जाने कितने सुपरहिट सॉन्ग्स दिए

Highlightsवाजिद खान के निधन के बाद उनकी पत्नी ने वाजिद खान के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है।वाजिद खान का लंबी बीमारी के बाद 1 जून, 2020 को निधन हो गया था

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे वाजिद खान के निधन के बाद उनकी पत्नी ने वाजिद खान के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है। वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर कहा कि वाजिद के परिवार द्वारा जबरदस्ती उन्हें इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है। 

वाजिद खान की पत्नी कमलरुख ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें वाजिद के परिवार द्वारा जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है। जहां एक तरफ वे अपने पति के निधन की पीड़ा से बाहर निकल नहीं पाई हैं वहीं दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।

कमलरुख ने लेटर में लिखा, 'मैं पारसी थी और वे मुस्लिम थे। हम यूं समझ लीजिए कि कॉलेज स्वीटहार्ट्स थे। यहां तक क‍ि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की। मैं इस पर अपना अनुभव बताना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट मैरिज करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। ये बेहद शर्मनाक है। और सबकी आंखे खोल देने वाला है। अब देखने वाली बात होगी की वाजिद के परिवार की तरफ से इसपर क्या प्रतिक्रिया मिलती है। 

बता दें कि वाजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की थी और हाल के दिनों तक बॉलिवुड को उन्होंने कई खूबसूरत ट्रैक दिए हैं। वाजिद उस फैमिली से हैं, जिनका पूरा परिवार ही म्यूजिक की दुनिया से ताल्लुक रखता है। वह फेमस तबला वादक शराफत अली खान के बेटे थे। वाजिद के दादा उस्ताद अब्दुल लतीफ खान भी म्यूजिशन थे और उन्हें पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है। साजिद-वाजिद ने 7-8 साल की उम्र से म्यूजिक सीखना शुरू किया। साजिद और वाजिद का ताल्लुक उत्तर-प्रदेश सहारणपुर से है।
 

Web Title: Late Wajid Khan’s wife Kamalrukh on life in an inter-caste marriage: Scare tactics to make me convert included taking me to court seeking divorce

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Wajid Khanवाजिद