'बेहतर हैं लता दीदी, अफवाहों पर ना दें ध्यान', लता मंगेशकर की टीम का बयान 

By पल्लवी कुमारी | Published: November 14, 2019 10:32 PM2019-11-14T22:32:36+5:302019-11-14T22:32:36+5:30

लता मंगेशकर को सोमवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उनका इलाज डॉक्टर पतित समधानी कर रहे हैं।

Lata Mangeshkar stable and getting better Request to please do not heed to needless rumour: team | 'बेहतर हैं लता दीदी, अफवाहों पर ना दें ध्यान', लता मंगेशकर की टीम का बयान 

'बेहतर हैं लता दीदी, अफवाहों पर ना दें ध्यान', लता मंगेशकर की टीम का बयान 

Highlightsअपने सात दशक के करियर में लता मंगेशकर ने कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। लता मंगेशकर की पीआर टीम ने कहा कि उनकी हालत ‘स्थिर’ है।

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में अब सुधार के संकेत दिख रहे हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा। लेकिन उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है। उनकी टीम की ओर से यह बयान आया है कि लता मंगेशकर की हालात अब स्थिर है और लोग किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें। टीम की ओर से यह भी कहा गया है कि किसी तरह के अफवाहों पर प्रतिक्रिया भी ना दें और लता दीदी की लंबी उम्र की कामना करें।  90 वर्षीय लता मंगेशकर को सांस लेने में दिक्कत होने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था । 

लता मंगेशकर को निमोनिया और चेस्ट इन्फेक्शन की शिकायत थी। डॉक्टरों के मुताबिक,  90 वर्षीय गायिका निमोनिया और सीने में संक्रमण से पीड़ित हैं। इससे किसी भी व्यक्ति को उबरने में समय लगता है। लता मंगेशकर की पीआर टीम ने कहा कि उनकी हालत ‘स्थिर’ है। टीम की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, ‘‘लताजी की हालत स्थिर है और पहले से अच्छी है। आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। 

अपने सात दशक के करियर में लता मंगेशकर ने कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे महान पार्श्व गायकों में से एक माना जाता है। उन्हें 2001 में भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया था।
 

Web Title: Lata Mangeshkar stable and getting better Request to please do not heed to needless rumour: team

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे