रानू मंडल पर आया लता मंगेशकर का पहला रिएक्शन, कहा "ऑरिजिनल रहो, कॉपी करने से बस अटेंशन मिलती है लंबे समय तक सफलता नहीं."

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: September 4, 2019 01:38 PM2019-09-04T13:38:34+5:302019-09-04T15:39:51+5:30

रानू मंडल के लिए पहली बार लता मंगेशकर का रिएक्शन आया है. लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया स्टार रानू मंडल को नसीहत दी है

Lata Mangeshkar reacts to Ranu Mondal's success says, Imitation is not a durable companion for success | रानू मंडल पर आया लता मंगेशकर का पहला रिएक्शन, कहा "ऑरिजिनल रहो, कॉपी करने से बस अटेंशन मिलती है लंबे समय तक सफलता नहीं."

रानू मंडल पर आया लता मंगेशकर का पहला रिएक्शन, कहा "ऑरिजिनल रहो, कॉपी करने से बस अटेंशन मिलती है लंबे समय तक सफलता नहीं."

पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर सुरों की मलिका लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा' गा कर रातों रात स्टार बन चुकी रानू मंडल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं . म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया अपनी आने वाली फिल्म Happy Hardy and Heer के  3 गाने रानू मंडल से रिकॉर्ड करा चुके हैं. 


इसी बीच रानू मंडल के लिए पहली बार लता मंगेशकर का रिएक्शन आया है. लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया स्टार रानू मंडल को नसीहत दी है. 

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने रानू मंडल के बारे में बात करते हुए कहा- "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं. लेकिन मेरे मुताबिक नकल करने से आपको लंबे वक्त तक सफलता नहीं मिल सकती है."

टीवी पर म्यूजिक शो आने वाले कंटेस्टेंट्स लिए  लता मंगेशकर ने आगे कहा - "  कई बच्चे मेरे गाने बहुत ही खूबसूरती से गाते हैं लेकिन कितनों को उनकी पहली सफलता के बाद याद रखा गया होगा. मैं सिर्फ सुनिधि चौहान और श्रेया घोषाल को जानती हूं. 

आकांक्षी गायकों को लता जी ने सलाह लेते हुए कहा- "ऑरिजिनल रहो.  सभी सिंगर्स के एवरग्रीन गाने गाओं लेकिन कुछ समय बाद गायक को अपना गाना ढूंढना चाहिए। लता जी ने अपनी बहन आशा भोंसले का उदाहरण देते हुए कहा-  अगर आशा अपने स्टाइल में गाने की जिद नहीं करती तो वह मेरी परछाई बनकर रह जाती है. वह इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि व्यक्ति की प्रतिभा उसे कितनी दूर तक ले जा सकती है. 'किशोर दा, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले और मुकेश के गाने गाकर आकांक्षी गायकों को कुछ समय के लिए अटेंशन मिलती है लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं रहता है."
 

Web Title: Lata Mangeshkar reacts to Ranu Mondal's success says, Imitation is not a durable companion for success

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे