मोदी के प्यार में आपने बिना गलती किए गंवा दिए 30 % दौलत, अभिनेता ने कहा- आज 1 डॉलर की कीमत 78 है, मनमोहन सरकार में 54 थे, आए ऐसे कमेंट्स

By अनिल शर्मा | Published: March 3, 2022 12:42 PM2022-03-03T12:42:00+5:302022-03-03T13:07:42+5:30

अभिनेता केआरके ने ट्वीट में लिखा, देशवशियों आज 1 Dollar= ₹78 हो गया है! जो 2013 में मनमोहन सिंह जी की सरकार में ₹54 था! मतलब आपने मोदी जी के प्यार में अपनी लगभग 30% दौलत बिना कोई व्यापार और कोई गलती किए खो दी है।

krk tweet you lost 30 percent of your wealth without making any mistake in love of modiji | मोदी के प्यार में आपने बिना गलती किए गंवा दिए 30 % दौलत, अभिनेता ने कहा- आज 1 डॉलर की कीमत 78 है, मनमोहन सरकार में 54 थे, आए ऐसे कमेंट्स

मोदी के प्यार में आपने बिना गलती किए गंवा दिए 30 % दौलत, अभिनेता ने कहा- आज 1 डॉलर की कीमत 78 है, मनमोहन सरकार में 54 थे, आए ऐसे कमेंट्स

Highlightsकमाल आर खान ने मनमोहन सरकार से मौजूदा सरकार में डॉलर और रुपए की तुलना की हैकेआरके ने कहा आज एक डॉलर 78 रुपए के बराबर है इसका मतलब आपने 30 फीसदी दौलत गंवा दी

मुंबईः फिल्म अभिनेता ने नरेंद्र मोदी की सरकार और मनमोहन सिंह सरकार में डॉलर की रुपए से तुलना कर मौजूदा सरकार पर हमला बोला है। अभिनेता के इस ट्वीट पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फिल्म अभिनेता कमाल आर खान यानी केआरके ने अपने एक ताजे ट्वीट में कहा है कि आज एक डॉलर कीमत 78 हो चुका है जो मनमोहन सिंह की सरकार में 54 था। केआरके ने कहा कि बिना किसी गलती के आपने अपनी 30 फीसदी दौलत गंवा दी।

केआरके ने ट्वीट में लिखा, देशवशियों आज 1 Dollar= ₹78 हो गया है! जो 2013 में मनमोहन सिंह जी की सरकार में ₹54 था! मतलब आपने मोदी जी के प्यार में अपनी लगभग 30% दौलत बिना कोई व्यापार और कोई गलती किए खो दी है। डॉलर जल्द ही ₹80 तक पहुंच जाएगा। उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई। 

अभिनेता के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स अपने-अपने आंकड़े पेश कर रहे हैं। दोनों की पार्टियों के समर्थक इस बात को लेकर आपस में ही भिड़ गए। एक यूजर ने लिखा- वर्तमान 1 USD = INR 75.06 बाकी आप का कमीशन है क्या। 1947 में 1USD =INR 4.16 और 2014 में जब हमें भ्रष्ट UPA सरकार से आजादी मिली तो यह INR 62 लगभग थी। 2004 पहली यूपीए सरकार के दौरान यह 45 थी। कृपया वृद्धि% की जांच करें। और यदि आप अधिक विस्तृत चर्चा चाहते हैं तो कृपया डीएम करें। 

इस पर एक युवक ने जवाब दिया, एक्सचेंज रेट नहीं जोड़ोंगे क्या? जितना गूगल पर लिखा है इतने पर ही एक्सचेंज कर लोगे क्या? एक अन्य ने 2013 में डॉलर का रुपए में कीमत का गूगल स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें  2013 में एक डॉलर की कीमत 58 रुपए लिखा है। इसे साझ करते हुए यूजर ने लिखा कुछ पढ़ लिख लो। 

एक ने लिखा- आजादी के समय 1 रुपए 1 अमरीकी डालर के बराबर था, आज जब डॉलर 78 रुपये के बराबर है फिर भी भारत आज की तुलना में गरीब था। केवल विनिमय दर किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर नहीं दर्शाती है। अर्थशास्त्र अलग चीज है। आप इसे समझने के लिए पर्याप्त साक्षर नहीं हैं

Web Title: krk tweet you lost 30 percent of your wealth without making any mistake in love of modiji

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे