वसीम रिजवी डर से बने हिंदू, अभिनेता ने साझा की सीबीआई जांच वाली खबर की कटिंग, कहा- डर की इंतहा हो गई

By अनिल शर्मा | Published: December 8, 2021 12:44 PM2021-12-08T12:44:39+5:302021-12-08T13:15:45+5:30

 रिजवी ने इस साल उस समय विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने कुरान से 26 आयत हटाए जाने के अनुरोध के साथ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। रिजवी ने आरोप लगाया था इनसे ''आतंकवाद को बढ़ावा'' मिलता है।

krk tweet waseem rizvi became a hindu due to fear shared the cutting of the news of the cbi investigation | वसीम रिजवी डर से बने हिंदू, अभिनेता ने साझा की सीबीआई जांच वाली खबर की कटिंग, कहा- डर की इंतहा हो गई

वसीम रिजवी डर से बने हिंदू, अभिनेता ने साझा की सीबीआई जांच वाली खबर की कटिंग, कहा- डर की इंतहा हो गई

Highlightsकमाल आर खान ने ट्वीट में लिखा कि रिजवी डर की वजह से इस्लाम छोड़ हिंदू बने हैंकहा, सीबीआई जांच की डर से वसीम रिजवी ने हिंदू धर्म को अपनाया हैशिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने सोमवार को गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया

मुंबईः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने सोमवार (6 दिसंबर) को गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया। समारोह के दौरान रिजवी ने श्लोकों का उच्चारण किया। मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती ने उनके नए नाम की घोषणा कि और कहा कि रिजवी को अब जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के नाम से जाना जाएगा।

रिजवी के इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाने को लेकर उनपर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की गईं। इस बीच अभिनेता कमाल आर खान यानी केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से एक खबर की अखबार कटिंग साझा की है जिसमें लिखा गया है कि रिजवी के खिलाफ सीबीआई जांच हो रही है।

इस खबर को साझा करते हुए केआरके ने कहा कि डर की इंतहा हो गई। रिजवी डर की वजह से इस्लाम छोड़ हिंदू बने हैं। केआरके ने ट्वीट में लिखा- ये तो डर की इंतहा हो गई! मतलब जैसे ही सीबीआई ने जांच शुरू की वसीम रिजवी की, वैसे ही वो डर कर हिंदू बन गए। इस बेकार जीवन का क्या फायदा। देखिए ट्वीट-

गौरतलब है कि रिजवी ने इस साल उस समय विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने कुरान से 26 आयत हटाए जाने के अनुरोध के साथ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था। रिजवी ने आरोप लगाया था इनसे ''आतंकवाद को बढ़ावा'' मिलता है। धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिमों ने उन्हें समुदाय से ''निष्कासित'' कर दिया है और वह कोई भी धर्म चुन सकते हैं।

उन्होंने कहा, '' सनातन धर्म दुनिया में सबसे अच्छा है। मुसलमान, हिंदुओं के घर जलाते थे।''वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने जोर दिया कि उनके परिवार के सदस्य हिंदू धर्म अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं और अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका स्वागत है।एक अधिकारी ने बताया कि इस समारोह के दौरान मंदिर के प्रवेश बिंदु पर पुलिसकर्मियों द्वारा मीडिया कर्मियों और आगंतुकों की जांच की गई।

 

 

 

Web Title: krk tweet waseem rizvi became a hindu due to fear shared the cutting of the news of the cbi investigation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे