'जिनको भारत में डीजल, पेट्रोल महंगा लगता है, वो अफगानिस्तान चले जाए', बोले अभिनेता- मूर्खता की एक खूबी होती है

By अनिल शर्मा | Published: August 20, 2021 09:24 AM2021-08-20T09:24:51+5:302021-08-20T10:02:02+5:30

केआरके ने आगे लिखा- म्यांमार के सैन्य शासन ने लोकतांत्रिक सरकार को हटा दिया और UN ने कुछ नहीं किया। और अफगानिस्तान में भी UN कुछ नहीं कर सकता। तो सच यह है कि UN एक मजाक है। यूएन यूएसए की एक शाखा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं।

krk tweet stupidity has a quality on those who find diesel petrol expensive in India they should go to Afghanistan | 'जिनको भारत में डीजल, पेट्रोल महंगा लगता है, वो अफगानिस्तान चले जाए', बोले अभिनेता- मूर्खता की एक खूबी होती है

'जिनको भारत में डीजल, पेट्रोल महंगा लगता है, वो अफगानिस्तान चले जाए', बोले अभिनेता- मूर्खता की एक खूबी होती है

Highlightsकेआरके ने अफगानिस्तान मसले पर यूएन के व्यवहार की आलोचना कीकमाल राशिद खान ने ट्वीट कर भारतीय राजनेताओं को भी आड़े हाथों लियाकेआरके ने सस्ती डीजल और पेट्रोल को लेकर अफगानिस्तान भेजने वालों पर भी निशाना साधा है

अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के हालात के बहाने भारत में सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता कमाल राशिद खान ने इसको लेकर ट्विट किया है। 

कमाल राशिद खान यानी केआरके ने लिखा- मूर्खता की एक खूबी होती है कि उसकी कोई सीमा नहीं होती! बस यही खूबी अंधभक्तों में है! तो अब अंधभक्त कह रहे हैं कि जिनको भारत में डीजल, पेट्रोल महंगा लगता है वो अफगानिस्तान चले जाएं! 

केआरके ने तालिबान के कब्जे के बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच संबंधों को लेकर भी अपनी टिप्पणी की है। गौरतलब है कि तालिबानी कब्जेवाले अफगानिस्तान ने भारत के साथ आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। इसको लेकर केआरके ने कहा- तालिबान ने भारत के साथ आयात-निर्यात बंद कर दिया है। यह तालिबान का पहली कार्रवाई है। हमारी सरकार चीन के नाम की तरह आधिकारिक बयानों में तालिबान का नाम लेने को तैयार नहीं।

केआरके ने आगे लिखा- म्यांमार के सैन्य शासन ने लोकतांत्रिक सरकार को हटा दिया और UN ने कुछ नहीं किया। और अफगानिस्तान में भी UN कुछ नहीं कर सकता। तो सच यह है कि UN एक मजाक है। यूएन यूएसए की एक शाखा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। कमाल राशिद खान ने अपने एक और ट्वीट में अफगानिस्तान मसले पर अपनी बात रखी- मुझे वास्तव में दुख होता है, जब हमारे राजनेता और पार्टी के प्रवक्ता भारत की तुलना अमेरिका और यूरोप के बजाय पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों से करते हैं। ऐसी घटिया सोच के लिए हमारे राजनेताओं को शर्म आनी चाहिए।

Web Title: krk tweet stupidity has a quality on those who find diesel petrol expensive in India they should go to Afghanistan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे