कॉल गर्ल बताकर ट्रेन में लगाए एक्ट्रेस के पोस्टर, आने लगे फोन तो दर्ज हुई एफआईआर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 4, 2019 02:17 PM2019-09-04T14:17:41+5:302019-09-04T14:17:41+5:30

कोलकाता में बृष्टि रॉय का नंबर रेलवे स्टेशन आदि पर लगा दिया गया। जिससे उनके पास कई लोगों के फोन आने लगे और ये लोग एक्ट्रेस से गंदी बाते करते थे।

Kolkata not safe for women, can worsen: Actresses fear | कॉल गर्ल बताकर ट्रेन में लगाए एक्ट्रेस के पोस्टर, आने लगे फोन तो दर्ज हुई एफआईआर

कॉल गर्ल बताकर ट्रेन में लगाए एक्ट्रेस के पोस्टर, आने लगे फोन तो दर्ज हुई एफआईआर

Highlightsएक्ट्रेस बृष्टि रॉय के साथ हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना हुई है।बीते कुछ दिनों से उनको अलग अलग नंबरों से पुरुषों के द्वारा कॉल आ रही है जो गंदी बातें कर रहे हैं।

सुबर्णलता और भूमिकन्या जैसे बंग्ला सीरियल में काम कर चुकीं एक्ट्रेस बृष्टि रॉय के साथ हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। बीते कुछ दिनों से उनको अलग अलग नंबरों से पुरुषों के द्वारा कॉल आ रही है जो गंदी बातें कर रहे हैं।  वह उनसे कई करती मांगे भी कर रहे हैं।

 दरअसल हुआ ये है कि कोलकाता की लोकल ट्रेन्स में और रेलवे स्टेशनों  व बस स्टेशनों में एक्ट्रेस के पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर्स में एक्ट्रेस का नाम और मोबाइल नंबर लिखा है। ऐसे में लोग उनको कॉल गर्ल समझ करके कॉल कर रहे हैं और उनका रेट पूछ रहे हैं। वहीं, इस मामले पर एक्ट्रेस ने भी अपनी बात रखी है।

 बृष्टि रॉय का कहना है कि पोस्टर में  उनका मोबाइल नंबर देकर लिखा गया है कि रात को इस नंबर पर कॉल करें, इस मामले से परेशान होकर मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। 

एक्ट्रेस ने बताया कि 24 अगस्त को पहली बार मुझे कॉल आया तो मुझे लगा कि फेक कॉल है। लेकिन इसके बाद मुझे बार बार फोन आने लगे। इसके बाद सारे नंबर ब्लैक लिस्ट में डाले और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

Web Title: Kolkata not safe for women, can worsen: Actresses fear

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे