KBC 12: अपनी दर्द भरी कहानी बता सेट पर ही रोने लगे जतिन खत्री, अमिताभ बच्चन भी हो गए भावुक फिर पूरा किया ये सपना

By अमित कुमार | Published: November 13, 2020 12:00 PM2020-11-13T12:00:14+5:302020-11-13T12:01:40+5:30

सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में रोजाना कई सपने पूरे होते हैं। गुरुवार रात को जतिन खत्री की भी एक ख्वाहिश को अमिताभ बच्चन ने पूरा किया।

Kaun Banega Crorepati Contestant Jatin Khatri share His emotional story with Amitabh Bachchan | KBC 12: अपनी दर्द भरी कहानी बता सेट पर ही रोने लगे जतिन खत्री, अमिताभ बच्चन भी हो गए भावुक फिर पूरा किया ये सपना

केबीसी के सेट पर पहुंचे जतिन का सपना अमिताभ ने किया पूरा। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsजतिन ने शो पर बताया कि बीमारी की वजह से उनका पैर धीरे-धीरे पत्‍थर जैसा होता चला गया।जतिन की जिंदगी को बचाने के लिए उनके पैर को काटना पड़ा।इस दर्द भी कहानी को सुनकर अमिताभ बच्‍चन भी काफी भावुक हो गए।

अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में गुरुवार शाम मुंबई के जतिन खत्री पहुंचे थे। बाकी कंटेस्टेंट की तरह शो में आते ही जतिन खत्री ने भी अपना परिचय दिया। मुंबई के जतिन खत्री अमिताभ बच्‍चन के सामने अपनी दुख भरी कहानी को बयां किया। पेशे से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जतिन को बीमारी की वजह से अपना एक पैर गंवाना पड़ा था।   

जतिन ने शो पर बताया कि बीमारी की वजह से उनका पैर धीरे-धीरे पत्‍थर जैसा होता चला गया। ऐसे में उनकी जिंदगी को बचाने के लिए उनके पैर को काटना पड़ा। आज भी जतिन फिर एक बार फुटबॉल, क्रिकेट जैसे खेल खेलना चाहते हैं। जतिन की आयु सिर्फ 31 साल हैं. इतनी कम उम्र में भी उन्हें रोजाना चार बार इंसुलिन का इंजेक्शन लेना पड़ता है। अपनी कहानी बताते हुए जतिन अभिताभ बच्चन के सामने रोने लगते हैं। 

इस दर्द भी कहानी को सुनकर अमिताभ बच्‍चन भी काफी भावुक हो गए। जतिन ने बताया कि वह रनिंग प्रोस्‍टेथिक लेग खरीदना चाहते हैं। ऐसे में अमिताभ ने उनका ये सपना पूरा करते हुए कहा कि आप भले ही यहां से कितनी भी राशि जीतकर जाए, लेकिन आपके लिए रनिंग प्रोस्‍टेथिक लेग को देने का फैसला सोनी चैनल ने किया है। बिग बी ने जतिन को रनिंग प्रोस्‍टेथिक लेग देने की घोषणा की। 

जतिन खत्री के केबीसी 12 के मंच से छह लाख चालीस हजार रुपये जीत कर खेल क्विट किया। वह 12 लाख 50 हजार रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और गेम छोड़कर चले गए। बिग बी ने जतिन से जो सवा किया था वो कुछ ऐसा था-

सवाल– सैयदा अनवरा ताईमूर जिनका 2020 में निधन हुआ है,  वह किस राज्य की पहली मुख्यमंत्री थीं?

A. ओडिशा
B. असम
C. त्रिपुरा
D. सिक्किम

जवाब– असम

Web Title: Kaun Banega Crorepati Contestant Jatin Khatri share His emotional story with Amitabh Bachchan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे