कंगना रनौत ने कहा, काम नहीं था इसलिए टैक्स भरने में देरी, सरकार चाहे तो ब्याज ले ले

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 9, 2021 06:54 PM2021-06-09T18:54:27+5:302021-06-09T18:56:07+5:30

अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार रात को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें सरकार को कुल देय टैक्स का आधा अभी देना है।

Kangana Ranaut says she has been unable to pay half of last year’s tax due to ‘no work’ | कंगना रनौत ने कहा, काम नहीं था इसलिए टैक्स भरने में देरी, सरकार चाहे तो ब्याज ले ले

कंगना रनौत ने कहा, काम नहीं था इसलिए टैक्स भरने में देरी, सरकार चाहे तो ब्याज ले ले

Highlightsमैंने अपने पिछले साल के कर का आधा भुगतान नहीं किया है।मेरे जीवन में पहली बार मुझे कर चुकाने में देरी हो रही है।अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत कर के रूप में देती हूं।

मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि बॉलीवुड में ‘‘सबसे अधिक भुगतान पाने’’ वाली अभिनेत्री होने के बावजूद वह समय पर अपने कर का भुगतान नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके पास ‘‘कोई काम नहीं’’ था।

उन्होंने मंगलवार रात को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्हें सरकार को कुल देय टैक्स का आधा अभी देना है। रनौत ने कहा, ‘‘भले ही मैं उच्चतम टैक्स स्लैब के तहत आती हूं और अपनी आय का लगभग 45 प्रतिशत कर के रूप में देती हूं, भले ही मैं सबसे अधिक कर देने वाली अभिनेत्री हूं, लेकिन काम नहीं होने के कारण मैंने अपने पिछले साल के कर का आधा भुगतान नहीं किया है, मेरे जीवन में पहली बार मुझे कर चुकाने में देरी हो रही है।’’

हाल में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाली अभिनेत्री ने कहा कि सरकार बकाया राशि पर ब्याज ले रही है, और वह इस कदम का स्वागत करती है। उन्होंने लिखा, ‘‘मुझे कर चुकाने में देर हो रही है, लेकिन सरकार इस बकाया कर राशि पर ब्याज वसूल रही है, फिर भी मैं इस कदम का स्वागत करती हूं। व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए समय कठिन हो सकता है लेकिन हम सब साथ मिलकर वक्त से मजबूत बन सकते हैं।’’ 

Web Title: Kangana Ranaut says she has been unable to pay half of last year’s tax due to ‘no work’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे