कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के बारे में जो लिखा, उसे पढ़कर चौंक जाएंगे आप !

By रुस्तम राणा | Updated: November 20, 2021 15:24 IST2021-11-20T15:05:47+5:302021-11-20T15:24:55+5:30

देश को जेहादी राष्ट्र बताने के बाद अब कंगना रनौत ने देश की पूर्व और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया है और खालिस्तान के खिलाफ उनके कदमों को सराहा।

kangana ranaut remembering indira gandhi in facebook post, Praises her steps against Khalistan | कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के बारे में जो लिखा, उसे पढ़कर चौंक जाएंगे आप !

कंगना रनौत, अभिनेत्री

Highlightsकंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदेकहा- उन्होंने अपनी जूती के नीचे खालिस्तानी आतंकियों को कुचला

मुंबई: अब तो ऐसा है मानो बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और कंट्रोवर्सी दोनों का चोली-दाम का साथ है। कंगना अपने मुखर अंदाज के चलते अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं। देश को जेहादी राष्ट्र बताने के बाद अब कंगना रनौत ने देश की पूर्व और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया है। कंगना ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इंदिरा गांधी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- 

''खालिस्तानी आतंकवादी आज भले ही सरकार का हाथ मरोड़ रहे हों… लेकिन उस महिला को मत भूलिए… एकमात्र महिला प्रधानमंत्री ने इनको अपनी जूती के नीचे कुचला था… फर्क नहीं पड़ता, उसने इस देश को कितनी भी तकलीफ दी हो… उसने अपनी जान की कीमत पर उन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया… लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए… उनकी मृत्यु के दशक के बाद भी… आज भी उसके नाम से कांपते हैं ये… इनको वैसा ही गुरु चाहिए।'' 

कृषि कानून को वापस लेने पर भड़क गई थीं बॉलीवुड क्वीन

इससे पहले कृषि कानून की वापसी पर भडकते हुए कंगना ने इस देश को जेहादी राष्ट्र भी कह दिया। दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत ने पीएम मोदी के इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'दुखद, शर्मनाक और सरासर गलत... अगर संसद में बैठी सरकार के बजाय गलियों में बैठे लोग कानून बनाना शुरू कर दें तो यह भी एक जेहादी देश है... उन सभी को बधाई जो ऐसा चाहते हैं।' 

कंगना ने कृषि कानून का किया था जमकर समर्थन

दरअसल, कंगना रनौत ने शुरू से ही कृषि कानूनों का जमकर समर्थन किया था। यहां तक की उन्होंने किसानों को आतंकी तक कह दिया था, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। कई जगह उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हुए थे। बता दें कि मोदी सरकार के द्वारा कृषि कानून पर यू-टर्न को लेकर सोशल मीडिया पर मोदी समर्थकों ने अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं।  

Web Title: kangana ranaut remembering indira gandhi in facebook post, Praises her steps against Khalistan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे