महेश बाबू के 'बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड कर सकता' वाले बयान का कंगना रनौत ने किया समर्थन, कहा- इसका बड़ा विवाद नहीं बनाया जाना चाहिए

By भाषा | Published: May 12, 2022 10:06 PM2022-05-12T22:06:58+5:302022-05-12T22:08:48+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महेश बाबू के 'बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड कर सकता' वाले बयान पर कहा कि वह (बाबू) सही कह रहे थे कि बॉलीवुड उन्हें 'अफोर्ड' नहीं कर सकता और इससे मैं सहमत हूं। मुझे मालूम है कि कई फिल्मकार उनसे संपर्क कर चुके हैं।

Kangana Ranaut agrees with Mahesh Babu’s Bollywood can’t afford me comment | महेश बाबू के 'बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड कर सकता' वाले बयान का कंगना रनौत ने किया समर्थन, कहा- इसका बड़ा विवाद नहीं बनाया जाना चाहिए

महेश बाबू के 'बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड कर सकता' वाले बयान का कंगना रनौत ने किया समर्थन, कहा- इसका बड़ा विवाद नहीं बनाया जाना चाहिए

Highlightsमहेश बाबू ने हाल में कहा था कि बॉलीवुड उन्हें 'अफोर्ड' नहीं कर सकता और इस बयान के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। कंगना ने कहा कि बाबू तो सिर्फ तथ्य बता रहे थे। 

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं। आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली कंगना एक बार फिर से टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं। दरअसल, कंगना रनौत ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू का समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि अभिनेता अपने फिल्म जगत के प्रति "सम्मान" जता रहे थे और उनके बयान को बड़ा विवाद नहीं बनाया जाना चाहिए। 

बता दें कि महेश बाबू ने हाल में कहा था कि बॉलीवुड उन्हें 'अफोर्ड' नहीं कर सकता और इस बयान के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। कंगना से उनकी फिल्म 'धाकड़' के ट्रेलर लान्च के दौरान बाबू की टिप्पणी के बारे में प्रश्न किया गया था, इस पर कंगना ने कहा, "वह (बाबू) सही कह रहे थे कि बॉलीवुड उन्हें 'अफोर्ड' नहीं कर सकता और इससे मैं सहमत हूं। मुझे मालूम है कि कई फिल्मकार उनसे संपर्क कर चुके हैं।" कंगना ने कहा कि बाबू तो सिर्फ तथ्य बता रहे थे। 

कंगना ने कहा, "उनकी पीढ़ी ने अपने दम पर तेलुगु फिल्म जगत को भारत में नंबर एक फिल्म जगत बना दिया है। अब बॉलीवुड उन्हें यकीनन 'अफोर्ड' नहीं कर सकता। मुझे नहीं समझ आ रहा कि इसे विवाद का रूप क्यों दिया जा रहा है।" कंगना ने कहा, "उन्होंने (बाबू) केवल अपने फिल्म उद्योग के प्रति सम्मान दिखाया है और हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि तेलुगु फिल्में पिछले 10 से 15 वर्षों में बढ़ी हैं....उन्हें कुछ भी थाली में परोस कर नहीं दिया गया। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।" 

अभिनेत्री ने कहा कि वह दो फिल्म उद्योगों में भाषा विवाद के बारे में कुछ नहीं कहना चाहतीं क्योंकि इस "देश में अनेक भाषाएं हैं और सभी महत्वपूर्ण हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं यहां इस पर जवाब देने आई हूं।" कंगना की फिल्म धाकड़ में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगी। यह फिल्म 20 मई को रिलीज हो रही है। 

Web Title: Kangana Ranaut agrees with Mahesh Babu’s Bollywood can’t afford me comment

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे