निर्माता और एक्टर कमाल आर खान बॉलीवुड में अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं। वह आए दिन किसी ना किसी पर निशाना भी साधते रहते हैं। कमाल ने हाल ही में सरकार से अनुराध किया है।
कमाल ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करके लिखा था कि वह ट्विटर से अलविदा कह रहे हैं। लेकिन वह थोड़े ही समय में इस पर वापस आ गए हैं और जमकर ट्वीट करने लगे हैं। इस बार कमाल ने ट्वीट पाकिस्तान को लेकर किया है।
कमाल ने ट्वीट करके लिखा है किमैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह पाकिस्तान में रह रहे हिंदू, सिख और ईसाई को भारतीय नागरिकता दें जिससे वह यहां आराम से रह सकें. वह पाकिस्तान जैसे देश में शांति से नहीं रह सकते हैं।
कश्मीरियों की दी सहाल
कमाल ने कश्मीरियों को सहाल दी है। हाल ही में केआरके ने ट्वीट करके लिखा है कि कश्मीर में जो भी हो रहा है। उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है। लोगों के यह बात समझना चाहिए कि अब एक बार 370 हटने के बाद उसे वापस नहीं लिया जाएगा, उन्हें यह विरोध बंद कर देना चाहिए। उन्हें अब सामान्य खुशहाल जीवन जीना चाहिए। हम भारत के लोग उनका अधिकार नहीं छिनेंगे।
केआरके ने आगे लिखा है, ‘सरकार ने जो भी गलत किया है, मैं उसका हमेशा विरोधी रहा हूं लेकिन अनुच्छेद 370 हटाने के लिए सरकार की निंदा नहीं कर सकता। यह कश्मीरी लोगों के भले के लिए है और पूरा भारत सभी भारतीयों का है। कश्मीरी लोगों के लिए अलग नियम नहीं हो सकता। जय हिंद।