अस्पताल में भर्ती हुए कमल हासन, पैर का ऑपरेशन कराया

By भाषा | Published: November 22, 2019 04:24 PM2019-11-22T16:24:41+5:302019-11-22T16:24:41+5:30

दरअसल वर्ष 2016 में कमल हसन पैर की हड्डी टूट गई थी जिसके बाद उनके पैर में एक इम्प्लांट लगाया गया था। यह सर्जरी उसी इम्प्लांट को निकालने के लिए की जाएगी।

Kamal Haasan underwent foot operation | अस्पताल में भर्ती हुए कमल हासन, पैर का ऑपरेशन कराया

अस्पताल में भर्ती हुए कमल हासन, पैर का ऑपरेशन कराया

Highlightsअभिनेता कमल हासन के दाएं पैर में डाली प्लेट को ऑपरेशन करके निकाल दिया गया है। अब वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

 मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के अध्यक्ष एवं अभिनेता कमल हासन के दाएं पैर में डाली प्लेट को ऑपरेशन करके निकाल दिया गया है। अब वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। एमएनएम की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 65 वर्षीय राजनीतिक नेता और अभिनेता की 2016 में पैर की हड्डी टूट गई थी और उनके पैर में प्लेट डाली गई थी।

पार्टी ने बृहस्पतिवार को बताया था कि हासन को राजनीति और सिनेमा जगत की व्यवस्ताओं के कारण इस प्लेट को निकलवाने का समय नहीं मिल रहा था।

पार्टी ने कहा कि हासन शारीरिक रूप से तंदरूस्त होने के लिए कुछ हफ्ते राजनीतिक और अन्य गतिविधियों से दूर रहेंगे और आराम करेंगे। भाषा नोमान पाण्डेय पाण्डेय

Web Title: Kamal Haasan underwent foot operation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे